करीना कपूर के बगैर तैमूर की इस जिद के आगे हार गए सैफ अली खान, आनन-फानन में पकड़ी पहली फ्लाइट

Published : May 19, 2022, 03:26 PM ISTUpdated : May 19, 2022, 03:33 PM IST
करीना कपूर के बगैर तैमूर की इस जिद के आगे हार गए सैफ अली खान, आनन-फानन में पकड़ी पहली फ्लाइट

सार

सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) को अपने बेटे तैमूर खान (Taimur Ali Khan ) को लेकर बहुत आनन फानन में पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग के लिए रवाना होते देखा गया है। करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan)  यहां  सुजॉय घोष की अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । मां के बिना बच्चों का दिल नहीं लगता, चाहे वो किसी झोपड़ी में रहे रहे हों या फिर नवाबों के बड़े-बड़े महलों में ऐशोआराम की जिंदगी बसर कर रहे हो। मां बच्चों के इतने करीब होती है कि वो कुछ समय उनसे दूर हो जाए तो बच्चे उससे मिलने की नि मचल जाते हैं। वैसे तो तैमूर अब समझदार हो गए हैं, लेकिन बालमन कब बदल जाए कहा नहीं जा सकता है। 

तैमूर खान को लेकर पिता सैफ हुए रवाना
 दरअसल सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) को अपने बेटे तैमूर खान (Taimur Ali Khan ) को लेकर बहुत आनन फानन में पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग के लिए रवाना होते देखा गया है। करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan) वर्तमान में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के साथ पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग (West Bengal's Kalimpong) में सुजॉय घोष की अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है। 

करीना फिल्म के जरिए कर रही डिजिटल डेब्यू
करीना की यह फिल्म जापानी लेखक कीगो हिगाशिनो की किताब द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स ( Japanese author Keigo Higashino’s book) का स्क्रीन रूपांतरण होगी, यह उनके डिजिटल डेब्यू को भी कंफर्म करेगी। करीना कपूर इस समय अपने परिवार से दूर हो गई हैं । वहीं अब, सैफ अली खान और तैमूर अली खान को कलिम्पोंग में करीना से मिलाने के लिए मुंबई हवाई अड्डे पर देखे गए हैं। 

शानदार लुक में नज़र आए सैफ- तैमूर
इन फोटोज में सैफ गुलाबी रंग की टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं और इसके ऊपर एक स्लीवलेस ब्लैक वेस्ट जैकेट भी जोड़ा हुआ है। उन्होंने इसे ब्लू डेनिम जींस और चंकी व्हाइट स्नीकर्स के साथ मैच किया। वहीं तैमूर ने ब्लू-ग्रीन प्रिंटेड टी-शर्ट और नेवी ब्लू शॉर्ट्स पहना था। सैफ को शटरबग्स पर पोज़ देते और शानदार अंदाज में देखा गया है।

सैफ अली  खान का विजी शेड्यूल
वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली  खान  गो गोवा गॉन, के अलावा  ओम राउत की पौराणिक फिल्म आदिपुरुष में प्रभास, कृति सनोन और सनी सिंह के साथ प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह  फिल्म 12 जनवरी 2023 को तमिल, मलयालम और कन्नड़ Tamil, Malayalam, and Kannada में डब वर्जन के साथ हिंदी और तेलुगु में theatrical release की जाएगी। 

वहीं वे विक्रम वेधा में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नज़र आएंगे।  हिंदी रीमेक इस फिल्म में वे विक्रम नाम के एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में ऋतिक रोशन, राधिका आप्टे, रोहित सराफ और योगिता बिहानी ( Hrithik Roshan, Radhika Apte, Rohit Saraf, and Yogita Bihani) भी हैं। यह इस साल 30 सितंबर को थिएटर में रिलीज होगी है।

और पढ़ें...

14 साल बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ रहे शैलेश लोढ़ा , ये 9 एक्टर्स भी कह चुके शो को अलविदा

10 PHOTOS में देखें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का किसान अवतार, आज भी गाँव जाकर खेतों में करने लगते हैं काम

पत्नी नम्रता शिरोड़कर से 4 साल छोटे हैं महेश बाबू, इन 10 एक्ट्रेसेस ने भी अपने लिए कम उम्र के पार्टनर चुने

6 साल छोटे बिजनेसमैन से हो गया राखी सावंत को प्यार, लेकिन एक वजह से लग रहा डर

'...महादेव' की पार्वती ने कर ली गुपचुप सगाई, देखें बीच पर हुई इस सेरेमनी की 5 रोमांटिक PHOTOS

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्यों प्रियंका चोपड़ा ने दी थी लगातार फ्लॉप्स? सालों बाद बताई इसके पीछे की वजह
दीपिका पादुकोण की 6 अपकमिंग फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल, लिस्ट में 2 सीक्वल