Budget 2022: पोस्ट कोरोना इफेक्ट से निपटने को नेशनल टेलीमेंटल प्रोग्राम, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सिंगल विंडो

वित्त मंत्री ने कहा कि हम ओमाइक्रोन लहर के बीच में हैं, हमारे टीकाकरण अभियान की गति ने बहुत मदद की है। पिछले दो वर्षों में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में तेजी से सुधार के साथ, हम चुनौतियों का सामना करने की मजबूत स्थिति में हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2022 11:05 AM IST / Updated: Feb 01 2022, 04:43 PM IST

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बाद हेल्थ व मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की मांग हर ओर से उठ रही। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीताररमण ने मंगलवार को पेश किए बजट-2022 में हेल्थ इंफ्रा पर काफी जोर दिया। हेल्थ सेक्टर से जुड़ी कई परियोजनाओं को शुरू करने का ऐलान किया है। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि हम ओमाइक्रोन लहर के बीच में हैं, हमारे टीकाकरण अभियान की गति ने बहुत मदद की है। पिछले दो वर्षों में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में तेजी से सुधार के साथ, हम चुनौतियों का सामना करने की मजबूत स्थिति में हैं। मुझे विश्वास है कि सबका प्रयास के साथ हम मजबूत विकास की अपनी यात्रा जारी रखेंगे।

छह सालों में 64180 करोड़ हेल्थ इंफ्रा पर

Latest Videos

वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट पेश करते हुए बताया कि पिछले साल ही सरकार ने छह साल का हेल्थ प्लान पेश किया था। इसके तहत छह सालों तक सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए 64,180 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। बता दें कि छह साल के प्लान का एक साल बीत चुका है।

स्वास्थ्य सेक्टर के लिए बजट 2022 की मुख्य घोषणाएं

राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य इकोसिस्टम

बजट 2022 में ऐलान किया गया कि राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य इकोसिस्टम के लिए एक खुला मंच शुरू किया जाएगा। इस सिस्टम के तहत स्वास्थ्य प्रदाताओं और स्वास्थ्य सुविधाओं की डिजिटल रजिस्ट्रियां, विशिष्ट स्वास्थ्य पहचान और स्वास्थ्य सुविधाओं तक ग्लोबल पहुंच बनाई जाएगी।

राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम

कोरोना काल के दौरान पूरे देश में हर वर्ग के लोगों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कई विसंगतियों से गुजरना पड़ रहा है। महामारी ने सभी उम्र के लोगों में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा दिया है। गुणवत्तापूर्ण मानसिक स्वास्थ्य परामर्श और देखभाल सेवाओं तक बेहतर पहुंच के लिए, एक राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसमें उत्कृष्टता के 23 टेली मानसिक स्वास्थ्य केंद्रों का एक नेटवर्क बनाया जाएगा। इन केंद्रों का नोडल केंद्र निमहंस (NIMHANS) होगा। IIIT बैंगलोर प्रौद्योगिकी सहायता प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें

Budget 2022: MSME को मिला 5 लाख करोड़ का बूस्‍टर डोज, ईसीएलजीएस योजना मार्च 2023 तक बढ़ी

Budget 2022: खुद की डिजिटल करेंसी लाएगी सरकार, क्रिप्‍टोकरेंसी से कमाई पर लगेगा 30 फीसदी टैक्‍स

Cryptocurrency Tax: सालाना 5 लाख की कमाई पर 1.50 लाख का टैक्‍स, समझें कैलकुलेशन

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts