पर्यटन क्षेत्र की होगी बल्ले-बल्ले, PPP मोड्स पर बनेंगे पर्वतमाला रोड, 25 हजार KM तक बढ़ेगा NH विस्तार

पहाड़ों के बीच के रास्तों को विकसित करने के लिए बजट 2022 में केंद्र सरकार ने  बड़ा एलान किया है, इससे आने वाले समय में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, इसके अलावा नौकरियों और रोजगार के अवसर उत्पन्न होगा।  
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2022 10:36 AM IST / Updated: Feb 01 2022, 04:15 PM IST

नई दिल्ली :  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 (budget 2022 ) से कोरोना माहामारी (Corona pendemic) की वजह से डूबे पर्यटन क्षेत्र को बूस्ट (romoting tourism) करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि 2022-23 के बीच नेशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा। इसके अतिरिक्त पहाड़ी क्षेत्रों के पर्वतमाला (Parvatmala) रोड  को पीपीपी मोड्स पर लाया जाएगा, जिससे पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। देखा जाए तो इससे केवल पर्यटन ही नहीं  नौकरियां और रोजगार के अवसर भी उलपब्ध होंगे।

इससे क्या लाभ होगा
इसका मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है, जिससे आने वाले समय में कोरोना महामारी के साये में डूबे पर्यटन क्षेत्र में उबारा जा सके और पर्यटन क्षेत्र को एक नई दिशा प्रदान की जा सकेगी, इसके अतिरिक्त यात्रियों को बेहतर  कनेक्टिविटी और सुविधा प्रदान करना है। इसमें भीड़भाड़ वाले शहरी इलाकों को भी शामिल किया जा सकता है, जहां पारंपरिक जन परिवहन प्रणाली संभव नहीं है। 2022-23 में 60 किमी लंबी 8 रोपवे परियोजनाओं के ठेके दिए जाएंगे।

नौकरियां होगी उत्पन्न
कोरोना महामारी की वजह से लाखों लोगों की नौकरियां चली गई है, अगर इससे पर्यटन क्षेत्र बूम आता है तो निश्चित तौर पर नौकरियों और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इससे अतिरिक्त दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों का जीवन आसान होगा और वे मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। 

सड़क परिवहन मंत्रालय तैयार करेगा रोड मैप
इस 25000 किलोमीटर का रोड नेवटर्क (road network) सड़क परिवहन मंत्रालय ( Ministry of Road Transport) तैयार करेगा। इसमें भारतमाला प्रोजेक्‍ट, ग्रीन कॉरिडोर, इकॉनोमिक कॉरिडोर और एक्‍सप्रेसवे को शामिल किया गया है।  इसके अलावा करीब 16000 किलोमीटर रोड नेटवर्क स्‍वयं सड़क परिवहन मंत्रालय बनाएगा।  देश में आने वालों तीन सालों में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होने की उम्मीद है। देश में पहले से ही 1.40 लाख किलोमीटर से अधिक का राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क है.

यह भी पढ़ें: 

Budget 2022: देश में खुलेंगी Digital University, पीएम ई-विद्या का 200 चैनल तक होगा विस्तार
Budget 2022 पर बोले PM मोदी-'100 साल की भयंकर आपदा के बीच विकास का नया विश्वास लेकर आया है ये बजट'
Cryptocurrency Tax: सालाना 5 लाख की कमाई पर 1.50 लाख का टैक्‍स, समझें कैलकुलेशन

Share this article
click me!