Budget 2022 : पीएम गति शक्ति का मास्टर प्लान तैयार, अब हर काम समय पर होगा पूरा

वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट भाषण में पीएम गति शक्ति के संबंध में  मास्टर प्लान तैयार होने की जानकारी दी है। वित्त मंत्री ने कहा कि 100 लाख करोड़ के मास्टर प्लान में 61% पैसा राज्य और निजी सेक्टर लगाएंगे। उन्होंने कहा कि  'गति शक्ति' योजना कई पुरानी योजनाओं की री-पैकेजिंग है। 

Budget 2022 : आज यानि 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही है। वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट भाषण में पीएम गति शक्ति के संबंध में  मास्टर प्लान तैयार होने की जानकारी दी है। वित्त मंत्री ने कहा कि 100 लाख करोड़ के मास्टर प्लान में 61% पैसा राज्य और निजी सेक्टर लगाएंगे। उन्होंने कहा कि  'गति शक्ति' योजना कई पुरानी योजनाओं की री-पैकेजिंग है। 

बता दें कि पीएम गति शक्ति योजना का शुभारंभ 13 अक्तूबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ने किया था। इस योजना के जरिए विकास को गति देने का प्लान तैयार किया गया था। इस योजना के तहत हर काम समयबद्ध तरीके  से हो सकेगा। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के जरिए नेक्सट जनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर और मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को भी शक्ति मिलेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि 100 लाख करोड़ के मास्टर प्लान में 61% पैसा राज्य और निजी क्षेत्र लगाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि कई पुरानी योजनाओं की री-पैकेजिंग है 'गति शक्ति' योजना। यह योजना दो स्टेप में पूरी की जाएगी। 
 

Latest Videos

107 लाख करोड़ का प्रोजेक्ट
वित्त मंत्री बताया कि पीएम गति शक्ति प्लान (PM Gati Shakti Plan) से पूरे देश का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो रहा है।  इस पर केंद्र सरकार 23000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। ओवलऑल प्रोजेक्ट 107 लाख करोड़ का है, इसमें पूरे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विरसित किया जाएगा। पीएम गति शक्ति प्लान के अंतर्गत देश में 25 हजार किमी का हाइवे बनाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ (One Station One Product) को भी आगे बढ़ाया जाएगा। सीतारणण ने कहा कि पीएम गति शक्ति प्लान से देश हर क्षेत्र में रोजगार के बड़े अवसर बन रहे हैं। 

सभी विभागों का काम होगा पूरा
गति शक्ति योजना मंत्रालयों के सभी मौजूदा और चरणबद्ध पहलों को पूरा करेगा । इसमें इकॉनोमिक जोन और कनेक्टिविटी का इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा। सरकार के मुताबिक इस योजना से इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी में Regional and Sectoral असंतुलन को दूर करने की दिशा में काम किया जा रहा है। इसके साथ मुख्य सेक्टर्स की तेज ग्रोथ के साथ रोजगार भी पैदा होने की उम्मीद वित्त मंत्री ने जताई है। 

सभी बाधाएं दूर करने का होगा प्रयास
PM Gati Shakti योजना में सरकार के सभी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का इंटीग्रेशन किया जाएगा। सरकार के मुताबिक, इस योजना से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में सभी बाधाएं दूर हो की जाएंगी। बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम गति शक्ति प्लान के तहत देश में 1000 कारगो टर्मिनल (cargo terminal) का निर्माण किया जाएगा। 

विश्व स्तर का इंफ्रास्ट्रक्च तैयार करेगी सरकार
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, पीएम गतिशक्ति मास्टरप्लान में आर्थिक परिवर्तन, निर्बाध मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी (Seamless multimodal connectivity) और लॉजिस्टिक्स दक्षता के लिए 7 इंजन शामिल किए जाएंगे । इसके जरिए विश्व स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा जिससे लोगों को आवागमन में आशानी हो, हर क्षेत्र में उत्पादकता बढ़े। इस योजना के जरिए  देश का विकास और आर्थिक वृद्धि तेज होगी।

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में होगा सुधार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि पीएम गति शक्ति से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। एक शताब्दी यानि 100 साल के लिए infrastructural सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इससे ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भी सुधार होगा। बेहतर प्लानिंग से प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी। इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को लागू करने में कॉस्ट और देरी कम होगी। इससे निवेश और बिजनेस में प्रतिस्पर्धा को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस योजना में भारतमाला, सागरमाला, पोर्ट्स, उड़ान, इकोनॉमिक जोन, रेलवे जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर की योजनाएं भी कवर होंगी। स्कीम के अगले चरण में सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे अस्पताल, यूनिवर्सिटी का इंटीग्रेशन किया जाएगा। 
इसे भी पढ़ें- बजट 2022 से क्या हैं लोगों की उम्मीदें, किसको क्या मिलेगा, किसानों से लेकर यूथ तक को क्या होगा फायदा, देखें Budget 2022 Live Update

Budget 2022: जानिए कौन हैं वित्तमंत्री सीतारमण का बजट तैयार करने वाली टीम, देश को हैं इनसें बड़ी उम्मीदें

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट