
Budget 2022 : आज यानि 1 फरवरी को बजट पेश किया जा रहा है। इससे पहले शेयर मार्केट शानदार तेजी के साथ खुला है। खबर लिखे जाने के समय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स 500 अंक ऊपर खुला है। 1 फरवरी के कारोबार में सेंसेक्स ओपनिंग के मिनट में ही 590.02 अंक यानी 1.02 फीसदी की उछाल के साथ 58,604.19 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 189 अंकों की उछाल के बाद 17529 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी ने दर्ज की बढ़त
1 फरवरी को निफ्टी के trading session में 50 में से 42 शेयर तेजी के साथ खुले है। मात्र 8 शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई है। इसके अलावा बैंक निफ्टी में भी तेजी देखी गई है। इसमें 570 अंकों का बड़ा उछाल देखा जा रहा है। बैंक निफ्टी 38,500 के को क्रॉस कर गया है। बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयर जबरदस्त तेजी के ग्रीन सिग्नल पर कारोबार कर रहे हैं।
आम बजट के दिन कंपनियों ने दर्ज की बढ़त
चढ़ने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, ब्रिटानिया और एचडीएफसी (ICICI Bank, IndusInd Bank, Infosys, Britannia and HDFC ) के शेयरों में 2.9 से लेकर 1.89 फीसदी का उछाल देखा गया है। वहीं BPCL 3.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, आईओसी और पावर ग्रिड (ONGC, Tata Motors, IOC and Power Grid) के शेयरों में मामूली गिरावट देखी गई है।
बजट से उम्मीदें
स्टॉक मार्केट को वित्त मंत्री से कई उम्मीदें हैं। security transaction टैक्स के ऊपर राहत दिए जाने की उम्मीद बाजार कर रहा है। इसके अलावा इंवेस्टर्स की पूंजी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार राहत दे सकती है। वहीं शेयर बाजार में लगने वाले capital gains टैक्स के लिए भी सरकार की ओर से राहत की उम्मीद की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- बजट 2022 से क्या हैं लोगों की उम्मीदें, किसको क्या मिलेगा, किसानों से लेकर यूथ तक को क्या होगा फायदा, देखें Budget 2022 Live Update
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News