Budget 2022: वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने की पूजा-अर्चना, कहा- पेश किया जाएगा समावेशी बजट

Published : Feb 01, 2022, 10:12 AM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 10:42 AM IST
Budget 2022: वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने की पूजा-अर्चना,  कहा- पेश किया जाएगा समावेशी बजट

सार

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। भागवत किशनराव कराड ने कहा, "प्रधानमंत्री ने अपेक्षा की है​ कि बजट में हर दल को सहकार्य करना चाहिए।

नई दिल्ली. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण का ये चौथी बजट है। इससे पहले केवल इंदिरा गांधी ने बतौर कार्यवाहक वित्तमंत्री के रूप में बजट पेश किया था। बजट 2022 पेश करने से पहले वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड (Bhagwat Kishanrao Karad) ने बजट पेश किए जाने से पहले अपने घर में पूजा अर्चना की।

भागवत किशनराव कराड ने कहा, "प्रधानमंत्री ने अपेक्षा की है​ कि बजट में हर दल को सहकार्य करना चाहिए। वहीं, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा- देश के पीएम और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में देश के सभी सेक्टर की भावनाओं को देखते हुए एक समावेशी बजट आने वाला है जिससे निश्चत तौर से देश के लोगों का कल्याण होगा और देश भी आगे बढ़ेगा। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर्स के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एक समावेशी बजट पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि आज पूर्वाह्न 11 बजे पेश किया जाने वाला बजट पिछले साल की तरह पेपरलेस होगा। उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस आम बजट में जीडीपी वृद्धि को बढ़ावा देने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उपायों की घोषणा करेगी। इस बार आयकर संबंधी प्रस्तावों में बदलाव उम्मीद की जा रही है, क्योंकि 2014 के बाद से इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जानकारों  का मानना है कि मानना है कि वित्त मंत्री करदाताओं को कुछ राहत देने का ऐलान कर सकती हैं। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चौथी बार बजट पेश करने जा रही हैं। मोरारजी देसाई ने देश में सबसे ज्यादा 10 बार बजट पेश किया है, जबकि दूसरे नंबर पर पी. चिदंबरम हैं। उन्होंने संयुक्त मोर्चा और कांग्रेस की सरकारों के लिए नौ बार देश के लिए बजट पेश किया था. कांग्रेस के दौर में प्रणब मुखर्जी ने आठ बार बजट पेश किया। 

 

इसे भी पढ़ें- बजट 2022 से क्या हैं लोगों की उम्मीदें, किसको क्या मिलेगा, किसानों से लेकर यूथ तक को क्या होगा फायदा, देखें Budget 2022 Live Update

मध्य भारत के पांच राज्यों में बनेंगे 16 नए हवाई अड्डे, उत्तर प्रदेश को मिलेंगे 9 Airport

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर