डिजिटल इंडिया और डिजिटल प्रसार पर राष्‍ट्रपति ने क्‍यों की सरकार की प्रशंसा जानिए यहां

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने अपने अभि‍भाषण में सभी सेक्‍टर्स और सरकार की ओर से शुरू की गई योजनाओं और सफलताओं का जिक्र किया। जिसके तहत उन्‍होंने डिजिटल इंडिया (Digital India) और डिजिटल इकॉनमी (Digital Economy) पर सरकार की प्रशंसा की।

Budget 2022: संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने अपने अभि‍भाषण में सभी सेक्‍टर्स और सरकार की ओर से शुरू की गई योजनाओं और सफलताओं का जिक्र किया। जिसके तहत उन्‍होंने डिजिटल इंडिया (Digital India) और डिजिटल इकॉनमी (Digital Economy) पर सरकार की प्रशंसा की। आपको बता दें क‍ि देश में लगातार डिजिटल प्रसार बढ़ रहा है। शहर से लेकर गांव तक लोग अपने आपको डिजिटली कनेक्‍ट कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखि‍र सरकार राष्‍ट्रपति इस मोर्चे पर विशेषतौर पर तारीफ क्‍यों की।

यूपीई योजना पर सरकार की तारीफ
देश के राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभ‍िभाषण में कहा कि डिजिटल इंडिया और डिजिटल इकॉनमी के बढ़ते प्रसार के संदर्भ में देश के यूपीआई प्लेटफॉर्म की सफलता के लिए मैं सरकार के विजन की प्रशंसा करूंगा। दिसबंर 2021 में देश में 8 लाख करोड़ रुपए से ज़्यादा का लेन-देन UPI के माध्यम से हुआ है। जोकि एक रिकॉर्ड है। वास्‍तव में वर्ष 2021 में यूपीई ट्रांजेक्‍शन में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है। खासकर कोरोना काल में यह आम लोगों के लिए बड़ा हथि‍यार साबित हुआ है। जिसकी वजह से देश की आम जनता फ‍िजिकल करेंसी को छोड़ डिजिटली ट्रांजेक्‍शन पर ज्‍यादा फोक‍स किया है।

Latest Videos

दिसंबर में टूटे थे यूपीआई के ट्रांजेक्‍शन के रिकॉर्ड
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस के तहत लेनदेन दिसंबर 2021 में 456 करोड़ के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचस था, अक्टूबर 2021 में देखे गए 421 करोड़ के पहले के रिकॉर्ड लेवल को पार गया। दिसंबर में लेनदेन का कुल मूल्य भी 8.27 लाख करोड़ रुपए का एक नया रिकॉर्ड था। वास्‍तव में त्योहारी सीजन की खरीदारी और ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा ऑनलाइन बिक्री के चलते अक्टूबर में UPI लेनदेन ने रिकॉर्ड तोड़ दिया था। हालांकि, त्योहार के चरम के बाद नवंबर में मामूली गिरावट आई थी। दिसंबर लेनदेन की संख्या में 9 फीसदी और मूल्य में 7.6 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली थी। दिसंबर 2020 में लेनदेन की तुलना में, दिसंबर 2021 में UPI का उपयोग मूल्य और मात्रा दोनों में दोगुना हो गया था।  कैलेंडर 2021 में, 73 लाख करोड़ रुपए की राशि के 3800 करोड़ UPI लेनदेन थे।

यह भी पढ़ें

Economic Survey 2022: बजट सत्र के साथ पेश होगा इकोनॉमिक सर्वे, जीडीपी 9 फीसदी रहने की उम्‍मीद

Economic Survey 2022 से पहले Share Market की शानदार शुरूआत, निवेशकों को 3.77 लाख करोड़ का फायदा

Budget 2022: राष्‍ट्रपति ने कहा, जल्‍द पूरा दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेस वे, जानिए इसकी लागत और खासियत

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़