Diesel price hike: एक लीटर पर 25 रुपए का इजाफा, थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल की कीमतों में लगी आग : रिपोर्ट

थोक उपभोक्ताओं (bulk consumers) के लिए डीजल कीमतों में एकतरफा 25 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।  मुंबई जैसे महानगर में थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल रेट 122.05 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं पेट्रोल पंपों पर डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के रेट से मिल रहा है। 

बिजनेस डेस्क। पांच राज्यों के चुनाव पिर उसके परिणाम के बाद आखिरकार महंगाई की मार आम आदमी पर पड़ गई है। थोक उपभोक्ताओं (bulk consumers) के लिए डीजल कीमतों में एकतरफा 25 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि  थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल अब  प्रति लीटर 25 रुपये महंगा हो गया है। इंटरनेशनल लेवल क्रूड ऑयल में 40 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद तेल कंपनियों ने ये बड़ा फैसला किया है। हालांकि, पेट्रोल पंपों पर बिक रहे डीजल की रिटेल कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। 


ये भी पढ़ें-  PETROL DIESEL PRICE TODAY, 20 MARCH 2022 : सनडे को होगा फनडे या फिर घर पर मनेगा हॉलीडे, फटाफट चेक करें दाम

Latest Videos

महंगा खरीदो-सस्ता बेचो
 इस संबंध में तीन सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि दिवाली के दिन से रिकॉर्ड 136 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है। वहीं अब जबकि थोक की कीमतें बढ़ाई गई हैं, ऐसे में पेट्रोल पंपों को महंगा लेकर सस्ता डीजल बेचना संभव नहीं होगा, ऐसे में आशंका जताई जा कि पेट्रोल पंपों को बंद रखा जाएगा। बता दें कि साल 2008 में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने बिक्री घटकर ‘शून्य' पर आने के बाद अपने सभी 1,432 पेट्रोल पंप बंद कर दिए थे। 
 

ये भी पढ़ें- Toyota एक महीने में करेगी आठ लाख कारों का प्रोडक्शन, चिप की कमी से पड़ेगा इतना असर

सूत्रों के हवाले से कहा कि यहा हालात फिर से बन रहे हैं। थोक उपभोक्ता ने अब पेट्रोल पंपों से खरीदारी करने की तरकीब निकाल ली है, इससे रिटेलरों का घाटा बढ़ रहा है। मुंबई जैसे महानगर में थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल रेट 122.05 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं पेट्रोल पंपों पर डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर के रेट से मिल रहा है। 

पेट्रोल पपों पर नहीं बढ़े दाम
इसी तरह दिल्ली में पेट्रोल पपों पर डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है जबकि थोक या औद्योगिक ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 115 रुपये प्रति लीटर है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने चार नवंबर, 2021 से पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं। हालांकि, इस दौरान वैश्विक स्तर पर ईंधन कीमतों में उछाल आया है। माना जा रहा था कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई थी, लेकिनचुनाव के बाद परिणाम घोषित होने के बावजूद दाम नहीं बढ़ाए गए हैं।  

ये भी पढ़ें-  ऑटो सेक्टर में बन रहीं रोजगार की बढ़ी संभावनाएं, जापान की Suzuki Motor ईवी के लिए करेगी अरबों का

संसद के बजट सत्र ने रोकी मूल्य वृद्धि
ऐसा कहा जा रहा है संसद के बजट सत्र की वजह से पेट्रोल-डीजल कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है। वहीं कंपनियों का घाटा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। थोक उपभोक्ताओं और पेट्रोल पंप कीमतों में 25 रुपये के बड़े डिपरेंस की वजह से थोक उपभोक्ता अब पेट्रोल पंपों से डीजल की खरीद कर रहे हैं। ये उपभोक्ता पेट्रोलियम कंपनियों से सीधे टैंकर नहीं मंगा रहे हैं। आशंका है कि जल्द ही रिटेल में भी रेट बढ़ाने का ऐलान किया जा सकता है। 

 ये भी पढ़ें-Volkswagen ने रिकॉल की ढाई लाख एसयूवी, कहीं आपके पास भी तो नहीं ये मॉडल

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'