देश में इसी महीने शुरू होगी 5G सर्विस- Airtel इसकी शुरुआत करेगी, जियो 15 अगस्त को कर सकता है लॉन्च

Published : Aug 04, 2022, 03:19 PM ISTUpdated : Aug 04, 2022, 03:21 PM IST
देश में इसी महीने शुरू होगी 5G सर्विस- Airtel इसकी शुरुआत करेगी, जियो 15 अगस्त को कर सकता है लॉन्च

सार

देश में इसी महीने से 5G सर्विस शुरू हो जाएगा। टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी एयरटेल इसकी शुरुआत करने जा रही है। जियो ने भी 15 अगस्त से 5G सेवा शुरू करने का संकेत दे दिया है। 

बिजनेस डेस्कः भारत में इस महीने 5G सर्विस शुरू हो जाएगी। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल इसकी शुरुआत करने जा रही है। एयरटेल ने इसके लिए एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ एग्रीमेंट साइन किया है। वहीं, जियो भी 15 अगस्त को पूरे देश में 5G नेटवर्क सर्विस लॉन्च करने की ओर इशारा कर दिया है। 5G लॉन्च होने के बाद हालिया इंटरनेट स्पीड कई गुना बढ़ जाएगी। एयरटेल के MD और CEO गोपाल विट्टल ने बताया कि कंपनी दुनिया भर के बेस्ट टेक्नोलॉजी पार्टनर के साथ काम करेगी। इससे देश के कस्टमर्स को 5G कनेक्टिविटी का पूरा बेनिफिट मिलेगा। 

4G से महंगा होगा 5G
टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिन पहले ही कह दिया था कि 5G सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली कंपनी ही अपना टैरिफ तय करेगी। इसलिए टैरिफ क्या होता है और हमें कंपनी की तरफ से क्या रियायत मिलती है, इस बारे में थोड़ा इंतजार जरूर करना होगा। टेलीकॉम इंडस्ट्री के जानकार बताते हैं कि 5G सर्विसेज का टैरिफ थोड़ा महंगा होगा। इसे 4G सर्विसेज के बराबर लाने से पहले इसे 10-15% के महंगे दर पर लाया जा सकता है। 

5G के शुरू होने से कई काम होंगे बेहतर
5G इंटरनेट सेवा मिलते ही कई चीजों में बदलाव आ जाएगा। इससे न सिर्फ लोगों का काम आसान होगा, बल्कि इंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन सेक्टर में भी बदलाव आएंगे। 5G के लिए काम कर रही कंपनी एरिक्सन का मानना है कि 5 साल में भारत में 5G इंटरनेट यूजर की संख्या 50 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी। 

5G शुरू होने के फायदे

  • यूजर तेज स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • वीडियो गेमिंग के क्षेत्र में 5G के आने से होगा बड़ा बदलाव।
  • वीडियो बिना बफरिंग स्ट्रीम होगा।
  • इंटरनेट कॉल में आवाज बिना रुके और साफ आएगी।
  • 2 GB की मूवी 10 से 20 सेकेंड में हो जाएगी डाउनलोड।
  • कृषि क्षेत्र में खेतों की देखरेख में ड्रोन यूज होगा संभव।
  • मेट्रो और बिना ड्राइवर चलने वाली गाड़ियों को ऑपरेट करना होगा आसान।
  • वर्चुअल रियलिटी और फैक्ट्री में रोबोट यूज करना ज्यादा आसान होगा।

1,336 देशों में अभी 5G नेटवर्क
जानकारी दें कि पूरी दुनिया में 1,336 देशों में 5G नेटवर्क लोग इस्तेमाल करते हैं। साउथ कोरिया विश्व में सबसे तेज 5G सर्विस यूज कर रहा है। इसकी स्पीड 462.48 Mbps है। नॉर्वे 426.75 Mbps स्पीड के साथ दूसरे नंबर पर आ गया है। वहीं यूनाइटेड अरब अमीरात 409.96 Mbps स्पीड के साथ तीसरे नंबर पर है। यह आंकड़ा स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस ने जारी किया है। 2021 में इसे जारी किया गया था। 

यह भी पढ़ें- DDA Housing Scheme: दिल्ली में घर लेना हुआ आसान, 10 लाख इनकम वाले भी कर सकेंगे डीडीए फ्लैट के लिए अप्लाय

PREV

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स