शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर में बड़ा उछाल

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत बुधवार को कमजोरी के साथ हुई, लेकिन बाजार में फिर तेजी लौट आई है। कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में आ गए हैं

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2020 6:05 AM IST

नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत बुधवार को कमजोरी के साथ हुई, लेकिन बाजार में फिर तेजी लौट आई है। कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में आ गए हैं। सेंसेक्स में करीब 550 अंकों की तेजी है और यह 30,621.72 के स्तर के आस पास ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी करीब 180 अंक मजबूत होकर 8,972.20 के स्तर के करीब ट्रेड कर रहा है। वहीं ऑटो सेक्टर में 500 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। 

जानकारों की मानें तो सरकार उद्योग जगत को 2 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है। जिसकी वजह से छोटी कंपनियों के इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। गेल के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं सिपला और सन फार्मा के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा बढ़त देखने को मिल सकती है।

फार्मा सेक्टर में शानदार बढ़त

सरकार ने 24 फार्मास्युटिकल्स इनग्रेडिएंट्स और दवाओं के एक्सपोर्ट पर लगी पाबंदी को हटा दी है। रॉयटर्स ने सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। इसके बाद से फार्मा कंपनियों के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिली।

कंपनीबढ़त
सिप्ला9.54%
लूपिन6.91%
डॉ रेड्डी लैब14.60%
सन फार्मा10.96%
ग्लेनमार्क6.84%
इप्का लैब10.06%
ग्लाक्सो स्मिथ क्लाइन1.87%

 

बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में 15% तक बढ़त

कंपनीबढ़त
इंडसइंड बैंक15.00%
एक्सिस बैंक8.41%
HDFC बैंक4.53%
कोटक बैंक2.92% 
SBI बैंक3.30% 
RBL बैंक14.97% 
सिटी यूनियन2.43% 
फेडरल बैंक5.38%
ICICI बैंक5.96%


 

Share this article
click me!