SBI के 44 करोड़ ग्राहकों को झटका! बैंक ने बचत खाते की ब्याज दरें घटाई, लोन हुआ सस्ता, घटेगी EMI

Published : Apr 07, 2020, 09:39 PM ISTUpdated : Apr 07, 2020, 09:42 PM IST
SBI के 44 करोड़ ग्राहकों को झटका! बैंक ने बचत खाते की ब्याज दरें घटाई, लोन हुआ सस्ता, घटेगी EMI

सार

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने मंगलवार को सभी बचत खातों पर ब्याज दर को तीन प्रतिशत से घटाकर 2.75 प्रतिशत वार्षिक करने की घोषणा की। नयी ब्याज दरें 15 अप्रैल से लागू होंगी

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने मंगलवार को सभी बचत खातों पर ब्याज दर को तीन प्रतिशत से घटाकर 2.75 प्रतिशत वार्षिक करने की घोषणा की। नयी ब्याज दरें 15 अप्रैल से लागू होंगी। 

बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंकों के पास पर्याप्त नकदी होने की वजह से उसने बचत जमा ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती का निर्णय किया है। इसी के साथ बैंक ने 10 अप्रैल से सभी अवधि के ऋणों पर कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.35 प्रतिशत कटौती करने की घोषणा की। 

एमसीएलआर में भी कटौती

बयान के मुताबिक एमसीएलआर में कटौती के बाद एक वर्ष की अवधि के ऋण पर ब्याज दर 7.75 प्रतिशत से घटकर 7.40 प्रतिशत वार्षिक हो जाएगी। अधिकांश खुदरा ऋणों के लिए एक वर्ष की अवधि के कर्ज पर दर को पैमाना माना जाता है। बैंक ने कहा कि इससे 30 वर्ष की अवधि वाले आवास ऋण की मासिक किस्त प्रति एक लाख रुपये कर्ज पर 24 रुपये कम हो जाएगी।
 

PREV

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स