Air India ने कर्मचारियों को दी सौगात- रिटायर्ड पायलट को कमांडर बनाएगी कंपनी, 5 साल तक कर सकेंगे जॉब

एयर इंडिया ने पायलट के रियाटरमेंट के बाद उन्हें कमांडर बनाने की पेशकश की है। कोरोना से पहले यह प्रोग्राम चला करता था। महामारी के कारण कई कॉन्ट्रेक्ट को खत्म कर दिया गया था। अब वापस से कंपनी पायलट्स को 5 साल कॉन्ट्रेक्ट पर रखने जा रही है। 

नई दिल्लीः एयर इंडिया नें अपने इंप्लॉई को शानदार तोहफा दिया है। टाटा ग्रुप की एयर इंडिया (Air India) ने पायलटों की रिटायरमेंट के बाद उन्हें फिर से 5 साल के लिए काम पर रखने की बात कही है। एयरलाइन ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि इससे सभी फ्लाइट्स का परिचालन बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। कंपनी ने इसके लिए अपने पायलट्स को एक मेल भी भेजा है। इस वक्त एयर इंडिया 300 एयरक्राफ्ट का अधिग्रहण करने पर बातचीत कर रही है। एयर इंडिया इन पायलटों को कमांडर के रूप में नियुक्त करेगी।

कमांडर के रूप में होगी बहाली
कंपनी ने पायलट और अन्य मेंबर के लिए एक वोलंटरी रिटायरमेंट स्कीम भी शुरू की है। साथ ही नए युवाओं की भर्ती भी की जा रही है। Air India के DGM (कार्मिक) विकास गुप्ता ने एक इंटरनल मेल में कहा, हमें यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि एयर इंडिया में कमांडर के रूप में 5 साल की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, रिटायरमेंट के बाद आपको कॉन्ट्रेक्ट पर भर्ती करने के बारे में विचार किया जा रहा है। मेल में लिखा है कि इच्छुक पायलटों को 23 जून तक लिखित सहमति के साथ अपना डिटेल भेजना होगा। 

Latest Videos

वीआरएस स्कीम से होगा फायदा
अधिकारी ने कहा कि तीन साल पहले रिटायर हुए पायलटों को लेटर भेज दिया गया है। एयरलाइन ने केबिन क्रू सहित अपने कर्मचारियों के लिए एक वॉलेंट्री रिटायरमेंट स्कीम शुरू की है और साथ ही साथ नई भर्ती भी कर रही है। किसी एयरलाइन के लिए पायलट सबसे महंगे एसेट होते हैं। केबिन क्रू और एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरों जैसे अन्य रोल्स की तुलना में इन्हें सबसे अधिक भुगतान किया जाता है। इसके अलावा डोमेस्टिक एविएशन इंडस्ट्री में ट्रेंड पायलट कम ही रहे हैं। 

58 साल है रिटायरमेंट की उम्र
Air India में पायलटों के लिए रिटायरमेंट की उम्र एयरलाइन के अन्य सभी कर्मचारियों की तरह 58 वर्ष है। महामारी से पहले एयर इंडिया अपने रिटायर्ड पायलटों को कॉन्ट्रेक्ट पर फिर से काम पर रखा था। लेकिन मार्च 2020 के अंत के बाद इसे बंद कर दिया गया था। पायलटों के कॉन्ट्रेक्ट को भी खत्म कर दिया गया था। अन्य प्राइवेट एयरलाइनों के पायलट 65 वर्ष की उम्र तक उड़ान भरते हैं।

यह भी पढ़ें- Akasa Airlines: दिल्ली पहुंचा अकासा एयरलाइंस का पहला विमान, बोइंग इंडिया ने कहा- 'Welcome Home'

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat