Akasa Air: 23 नवंबर से अकासा एयर शुरू करेगी बेंगलुरू-पुणे फ्लाइट्स, यहां जानिए पूरी डिटेल

Published : Nov 02, 2022, 05:08 PM IST
Akasa Air: 23 नवंबर से अकासा एयर शुरू करेगी बेंगलुरू-पुणे फ्लाइट्स, यहां जानिए पूरी डिटेल

सार

एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने पुणे को अपने फ्लाइट नेटवर्क में शामिल कर लिया है। कंपनी 23 नवंबर से इस मार्ग पर डेली फ्लाइट्स शुरू करेगी। साथ ही अकासा एयर बेंगलुरु-मुंबई रूट पर अपनी छठी और सातवीं फ्रीक्वेंसी फ्लाइट भी शुरू करेगी।

बिजनेस न्यूज. Akasa Airlines: मात्र 11 महीने पहले अस्तित्व में आई भारत की सबसे नई एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने पुणे को अपने फ्लाइट नेटवर्क में शामिल कर लिया है। बुधवार को  SNV Aviation Private Limited की ब्रैंड कंपनी अकासा ने जानकारी दी कि वह 23 नवंबर से बेंगलुरु-पुणे मार्ग पर डेली फ्लाइट्स शुरू करेगी। एयरलाइन ने कहा कि बढ़ती मांग के कारण उन्होंने बेंगलुरू और मुंबई के बीच उड़ान शुरू करने का फैसला लिया है। बता दें कि अकासा अब बेंगलुरु से 7 शहरों मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, गुवाहाटी, कोच्चि और पुणे को जोड़ने वाली 20 डेली फ्लाइट्स की पेशकश करेगी। साथ ही अकासा एयर बेंगलुरु-मुंबई रूट पर अपनी छठी और सातवीं फ्रीक्वेंसी फ्लाइट भी शुरू करेगी।

यात्रियों को होगा काफी फायदा
अकासा एयर के को-फाउंडर और चीफ कमर्शियल ऑफिसर प्रवीण अय्यर ने कहा कि हमारे इस फैसले के तहत दो सबसे महत्वपूर्ण आईटी हब पुणे और बेंगलुरु को जोड़ने से यात्रियों को किफायती किराए के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और विकल्प मिलेंगे। यात्रियों को इससे काफी फायदा होगा।

9 शहरों में दे रही है सेवाएं
बता दें कि अकासा एयर 9 शहरों अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, कोच्चि, गुवाहाटी, अगरतला और पुणे में कुल 13 मार्गों के साथ अपने ऑपरेशंस को लगातार बढ़ा रही है। कंपनी ने 13 अगस्त से बेंगलुरु-कोचि, 19 अगस्त से बेंगलुरु-मुंबई और 15 सितंबर से चेन्नई-मुंबई के लिए सेवाएं शुरू की थीं।

ये भी पढ़ें...

SWOTT ने लॉन्च किया स्वेटप्रूफ ब्लूटूथ नेकबैंड Neckon-101, 40 मिनट की फुल चार्जिंग पर 30 घंटे तक चलेगा

अपनी ही कंपनी Tesla के 50 कर्मचारियों को Twitter में लेकर आए एलन मस्क!, इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

WhatsApp के बाद अब Twitter ने भी भारत में बैन किए 52 हजार अकाउंट्स, यहां जानिए क्या थी वजह

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग