
नई दिल्ली: फैशनी कपड़े आदि का खुदरा कारोबार करने वाले कंपनी आदित्य बिड़ला एंड रिटेल लि (एबीएफआरएल) ने कोराना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच देश भर में अपने सभी स्टोर 31 मार्च तक के लिए बंद करने की घोषणा की है।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को बताया कि उसने कर्मचारियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रख कर यह निर्णय लिया है। कंपनी 2700 से अधिक स्टोर चला रही है।
कारखानों के काम में 31 मार्च तक रोक
कंपनी ने बताया है कि उसने कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिया में अपने कारखानों का काम भी 31 मार्च तक रोक दिया है। उसने शेयर बाजारों से कहा है कि कर्मचारियों और ग्राहकों के स्थास्थ्य के लिए खतरे को देखते हुए तथा स्थानीय निकायों राज्य और केंद्र सरकार की ओर से जारी सलाहों को ध्यान में रखते हुए उसने अपने सभी खुदरा स्टोर 31 मार्च ,2020 तक बंद कर दिए हैं। उसने कार्यालय के कर्मचारियों के लिए ‘धर से कार्य’ की नीति पहले ही लागू कर दी है।
सालाना मार्च 2019 की कंपनी की रपट के अनुसार 8,118 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली एबीएफआरएल के देश भर में 750 शहरों कस्बो में कुल 750 वर्गफुट में फैले 2714 स्टोर हैं।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News