Share Market: बाजार में भारी गिरावट के बीच निवेशकों के 14.22 लाख करोड़ रुपए स्वाहा

Published : Mar 23, 2020, 12:21 PM ISTUpdated : Mar 23, 2020, 08:46 PM IST
Share Market: बाजार में भारी गिरावट के बीच निवेशकों के 14.22 लाख करोड़ रुपए स्वाहा

सार

शेयर बाजार में सोमवार शुरुआती एक घंटे के कारोबार के दौरान निवेशकों की 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति डूब गई

नई दिल्ली: सेंसेक्स के सोमवार को लगभग 4,000 अंक गिरकर बंद होने से शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति को 14.22 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी।

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के चलते सरकार ने करीब 80 जिलों में आवा गमन पर रोक का असर शेयर बाजारों पर भी दिखा। बीएसई सेंसेक्स 3,934.72 अंक यानी 13.15 प्रतिशत लुढ़ककर 25,981.24 अंक पर बंद हुआ। 

अब तक की सबसे बड़ी गिरावट

वहीं एनएसई निफ्टी 1,135.20 अंक यानी 12.98 प्रतिशत गिरकर 7,610.25 अंक पर आ गया। यह शेयर बाजारों में एक दिन में होने वाली अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। इसके बाद बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 14,22,207.01 करोड़ रुपये घटकर 1,01,86,936.28 करोड़ रुपये रह गया।

45 मिनट के लिए लगा लोअर सर्किट

सोमवार को कारोबार के शुरुआती दौर में ही शेयर बाजार 10 प्रतिशत से अधिक गिर गए जिसके बाद 45 मिनट के लिए बाजार में कारोबार रोक दिया गया। दुनिया के देशों के साथ आवागमन को पूरी तरह रोक दिये जाने के बाद सोमवार को देश में भी कई राज्यों में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई। निवेशकों में इसको लेकर घबराहट बढ़ी है और उन्हें वैश्विक बाजारों में मंदी छाने की आशंका है।

शेयर बाजार में शुरुआती काम बंदी के बाद दोबारा 11 बजे कारोबार शुरू हुआ। दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 90 पैसे टूटकर 76.10 पर चला गया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

मुकेश अंबानी 68 की उम्र में भी एकदम फिट और एनर्जेटिक, वजह सुबह की ये आदत
पढ़ाई के साथ 40K तक कमाई! 2026 में सबसे ज्यादा पैसे देने वाले फ्रीलांस काम