मोबाइल बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, चाह कर भी कोई नहीं लगा सकेगा चूना

साइबर अपराधियों ने लोगों को हर तरफ से घेर रखा है। कब कौन इसका शिकार हो जाए, किसी को पता नहीं। जैसे-जैसे डिजिटल ट्रांजेक्शन हो रहे हैं, साइबर फ्रॉड होने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हम आपको बचने का तरीका बता रहे हैं। 

बिजनेस डेस्कः डिजिटल जमाने में अब लोग बैंक कम ही जाते हैं। बैंक के कामकाज के लिए लोग ब्रांच में जाने की जगह ऑनलाइन बैंकिंग का तरीका अपना रहे हैं। बिल पेमेंट हो या किसी तरह की खरीदारी, लोग मोबाइल बैंकिंग का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन इन दिनों साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बैंकिंग फ्रॉड के मामले में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। इंटरनेट बैंकिंग जहां एक हद तक सुरक्षित है, वहीं कई तरह के मोबाइल पेमेंट ऐप्स (Mobile Payment Apps) का इस्तेमाल करने के दौरान धोखाधड़ी होने की संभावना ज्यादा रहती है। इसलिए सुरक्षा पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। मोबाइल बैंकिंग के दौरान सेफ ट्रांजैक्शन के लिए कुछ तरीके अपना कर धोखाधड़ी और फ्रॉड से बचा जा सकता है। जानें मोबाइल बैंकिंग सिक्युरिटी के कुछ टिप्स।

पासवर्ड सेटअप करें
अपने मोबाइल फोन पर हैंडसेट मेन्यू को एक्सेस करने के लिए पिन या पासवर्ड सेटअप जरूर कर लें। अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी को रजिस्टर या अपडेट कर लें, जिससे बैंकिंग ट्रांजैक्शन के अलर्ट मिलते रहें। इसके अलावा, मैसेज में आए किसी ऐसे URL को नहीं फॉलो करें, जिसके बारे में पूरी जानकारी नहीं हो। अपने पासवर्ड को मजबूत बनाएं। 

Latest Videos

ब्राउजिंग हिस्ट्री करें क्लियर
अपने मोबाइल की ब्राउजिंग हिस्ट्री  (Browsing History) को समय-समय पर क्लियर करते रहें। इसके अलावा, अगर मोबाइल फोन को यूज के लिए किसी दूसरे व्यक्ति को देना है या रिपेयर के लिए भेजना है, तो भी ब्राउजिंग हिस्ट्री को क्लियर कर दें। मेमोरी में स्टोर टेम्पररी फाइलों को भी क्लियर कर दें, क्योंकि उसमें आपके अकाउंट नंबर और दूसरे महत्वपूर्ण डेटा हो सकते हैं।

मोबाइल एप्लिकेशन्स को कर दें ब्लॉक
अगर आप अपना मोबाइल फोन किसी के साथ शेयर करते हैं या मोबाइल को रिपेयर या मेंटेनेंस के लिए भेजते हैं, तो इसके पहले अपने बैंक से संपर्क करके मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक करवा दें। मोबाइल वापस मिलने के बाद उन ऐप्स को अनब्लॉक किया जा सकता है। किसी भी तरह के बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए सेफ्टी के इन उपायों का हमेशा ध्यान रखें। 

सीक्रेट इन्फॉर्मेशन सेव नहीं करें
कई लोगों की आदत होती है कि वे कई महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारियां मोबाइल फोन में ही सेव करके रखते हैं। इससे सुविधा तो होती है, लेकिन खतरा भी हो सकता है। अपने मोबाइल फोन में कोई गोपनीय जानकारी जैसे डेबिट-क्रेडिट नंबर, CVV नंबर या PIN को सेव नहीं करें। इन्हें अलग से किसी डायरी में लिख कर रखें। इससे आप बैंकिंग फ्रॉड से बच सकेंगे।

यह भी पढ़ें- बैंक अकाउंट बंद कराने पर भी लगती है पेनल्टी, जानें इससे बचने का आसान तरीका

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025