Axis Bank Fixed Deposit Interest Rate में किया बदलाव, यहां देखिए नई दरें

Published : Mar 08, 2022, 12:10 PM IST
Axis Bank Fixed Deposit Interest Rate में किया बदलाव, यहां देखिए नई दरें

सार

एक्सिस बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की विभिन्न टेन्योर में एफडी (FD Rtaes) की पेशकश करता है। 2 करोड़ से कम डिपोजिट पर नए संशोधन (Revised FD Rates) के बाद, 18 महीने से 2 साल से कम समय में मेच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपोजिट के लिए, एक्सिस बैंक 5.25 फीसदी ब्याज देता है।

बिजनेस डेस्क। एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 5 मार्च 2022 से फिक्स्ड डिपोजिट पर ब्याज दरों (Fixed Deposit Interest Rate) में संशोधन किया है। एक्सिस बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की विभिन्न टेन्योर में एफडी (FD Rtaes) की पेशकश करता है। 2 करोड़ से कम डिपोजिट पर नए संशोधन (Revised FD Rates) के बाद, 18 महीने से 2 साल से कम समय में मेच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपोजिट के लिए, एक्सिस बैंक 5.25 फीसदी ब्याज देता है। 2 साल लेकिन 3 साल से कम के डिपॉजिट पर एक्सिस बैंक 5.40 फीसदी ब्याज देता है। 3 वर्ष से अधिक से 5 वर्ष से कम अवधि में मेच्योर होने वाली लंबी अवधि की जमाओं के लिए, एक्सिस बैंक 5.40फीसदी की ब्याज दर प्रदान करता है। 5 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर आपको 5.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी।

जानिए किस टेन्योर में मिलेगा कितना रिटर्न
7 दिन से 14 दिन- 2.50 फीसदी
15 दिन से 29 दिन- 2.50 फीसदी
30 दिन से 45 दिन 3.00 फीसदी
46 दिन से 60 दिन 3.00 फीसदी
61 दिन <3 महीने 3.00 फीसदी
3 महीने <4 महीने 3.50 फीसदी
4 महीने <5 महीने 3.50 फीसदी
5 महीने <6 महीने 3.50 फीसदी
6 महीने <7 महीने 4.40 फीसदी
7 महीने <8 महीने 4.40 फीसदी
8 महीने <9 महीने 4.40 फीसदी
9 महीने <10 महीने 4.40 फीसदी

यह भी पढ़ेंः- Gold Silver Price, 8 March 2022: सोना 53500 रुपएके करीब, चांदी 70 हजार के पार, जानिए फ्रेश प्राइस

10 महीने <11 महीने 4.40 फीसदी
11 महीने <11 महीने 25 दिन 4.40 फीसदी
11 महीने 25 दिन <1 साल 4.40 फीसदी
1 साल <1 साल 5 दिन 5.10 फीसदी
1 साल 5 दिन <1 साल 11 दिन 5.15 फीसदी
1 वर्ष 11 दिन <1 वर्ष 25 दिन 5.25 फीसदी
1 साल 25 दिन <13 महीने 5.15 फीसदी
13 महीने <14 महीने 5.15 फीसदी
14 महीने <15 महीने 5.15 फीसदी
15 महीने <16 महीने 5.20 फीसदी
16 महीने <17 महीने 5.20 फीसदी
17 महीने <18 महीने 5.20 फीसदी
18 महीने <2 साल 5.25 फीसदी
2 साल <30 महीने 5.40 फीसदी
30 महीने <3 साल 5.40 फीसदी
3 साल <5 साल 5.40 फीसदी
5 साल से 10 साल 5.75 फीसदी

यह भी पढ़ेंः- आज से फीचर फोन यूजर्स भी कर पाएंगे यूपीआई पेमेंट, जानिए कितने करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा

सीनियर सिटीजंस के लिए एक्सिस बैंक एफडी दरें
सीनियर सिटीजंस को 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 2.5 फीसदी से 6.50 फीसदी तक की ब्याज दर मिलेगी। इससे पहले, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक जैसे बैंकों ने अपनी एफडी ब्याज दरों में संशोधन किया था।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर