सार

यूक्रेन-रूस वॉर (Ukraine-Russia War) की वजह से भारतीय वायदा बाजार में सोना (Gold Price Today) 4 हजार करीब पहुंच गया ह। वहीं चांदी के दाम (Silver Price) 70 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के पार चली गई है। विदेशी बाजारों में भी सोना ओर चांदी के दाम (Gold Silver Price Hike) इजाफा देखने को मिला है।

Gold Silver Price, 7 March 2022: यूक्रेन-रूस वॉर ((Ukraine-Russia War) की वजह से सोना और चांदी की कीमत (Gold Silver Price) में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। जहां भारतीय वायदा बाजार में सोना (Gold Price Today) 54 हजार करीब पहुंच गया ह। वहीं चांदी के दाम (Silver Price Today) 70 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के पार चली गई है। विदेशी बाजारों में भी सोना ओर चांदी के दाम इजाफा देखने को मिला है। सोना 2000 डॉलर पर पहुंच गया हैं, जबकि चांदी 26 डॉलर प्रति ओंस के करीब पहुंच गई है। जाानकारों की मानेें तो आने वाले दिनों में सोना और चांदी की कीमत में ओर भी ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सोने के दाम कितने हो गए हैं।

वायदा बाजार में सोना 54000 हजार के करीब
देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने के दाम 1004 रुपए की तेजी के साथ 53563 रुपए प्रति पर कारोबार कर रही है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोने के दाम 53797 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए थे। जबकि आज सोना 53266 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। आपको बता देें कि  सोन के दाम वर्ष 2022 के दौरान 9 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है।

यह भी पढ़ेंः- बिटकॉइन 39000 डॉलर से नीचे, डोगेकोइन, शीबा इनु, सोलाना में गिरावट जारी, जानिए कितने हुए दाम

वायदा बाजार में चांदी के दाम 70 हजार के पार
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत वायदा बाजार में 70 हजार को पार कर गई है। आंकड़ों के अनुसार वायदा बाजार में चांदी की कीमत करीब 1700 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह चांदी के दाम 70805 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। जोकि कारोबारी सत्र के दौरान 70834 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ दिन हाई पर पहुंचा। जहां वायदा बाजार में सिल्वर के दाम 9 फीसदी से ज्यादा बढ़ें हैं। वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम हाजिर बाजार में करीब 12 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं। जबकि बीते सप्ताह चांदी की कीमत में करीब 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।

विदेशी बाजारों में सोना 19 महीने के हाई पर
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी अपने पीक की ओर तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। पहले बात सोने की करेें तो कारोबारी सत्र के दौरान 2000 डॉलर के पार गया जो 19 महीने के बाद पहली बार ऐसा देखने को मिला। मौजूदा समय में कॉमेक्स पर सोना 1995 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि गोल्ड स्पॉट 1989 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today, 7 March 2022: रिकॉर्ड हाई पर क्रूड ऑयल, जानिए देश में कितने हुए फयूल प्राइस

चांदी 7 महीने के हाई पर
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी अच्छी तेजी आई है। कॉमेक्स बाजार में चांदी के दाम 26 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा समय में चांदी के दाम 1.23 फीसदी की तेजी के साथ 26.11 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहे हैं। यह आंकड़ें कॉमेक्स बाजार में 7 महीने के बाद देखने को मिले हैं। सिल्वर स्पॉट के दाम 25.84 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जानकारों मानेें तो आने वाले दिनों में यह लेवल 27 डॉलर के पार जा सकता है।

क्या कहते हैं जानकार
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता रूस और यूक्रेन के बीच भू-राजनीतिक तनाव कीमती धातुओं के लिए सहायक भूमिका निभाता है, हालांकि यह माहौल वैश्विक इक्विटी बाजारों के लिए नकारात्मक है। हम अभी भी सोने और चांदी में खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं। ट्रेडर्स 54000 के संभावित लक्ष्य के लिए 51000 के स्टॉपलॉस के साथ सोना खरीद और रख सकते हैं। वे निकट भविष्य में 72000 से 73000 के स्तर के लक्ष्य के लिए 67000 के स्टॉपलॉस के साथ चांदी को खरीदने और रखने के लिए भी जा सकते हैं। सर्राफा के लिए तकनीकी और मौलिक पहलू सकारात्मक हैं। हाजिर सोना बहुत जल्द 2050 डॉलर और चांदी 27 डॉलर के स्तर को छू सकता है।