जून में बैंक 8 दिन बंद रहेंगे, गर्मी में बिना वजह चक्कर न लगाना पड़े, इसलिए पहले से देख लीजिए लिस्ट

Published : May 29, 2022, 10:25 AM IST
जून में बैंक 8 दिन बंद रहेंगे, गर्मी में बिना वजह चक्कर न लगाना पड़े, इसलिए पहले से देख लीजिए लिस्ट

सार

जून महीने में इस बार 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंक कब-कब बंद रहेंगे, इसकी लिस्ट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने जारी कर दी है। 

नई दिल्ली। दो दिन बाद जून का महीना शुरू होने वाला है। हम आपको पहले बता देते हैं कि इस महीने में अगर आपको बैंक से जुड़े कोई काम हैं, तो उन्हें पहले ही अपनी डायरी में नोट कर लें और समय से पूरा कर लें, क्योंकि इस मीहने बैंक 8 दिन बंद रहेंगे। 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई की ओर से जारी की गई बैंक छुट्टी की लिस्ट में इस बार जून में बैंक 8 दिन रहने वाले हैं। इसमें नेशनल हॉलिडे के अलावा कॉमन शनिवार (दूसरा और चौथा) और रविवार की पहले से तय छुट्टियां भी शामिल हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि जून महीने में कब-कब बैंक की छुट्टियां होने वाली है। 

- 2 जून को महाराणा प्रताप जयंती है। ऐसे में 2 जून को हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के बैंकों में छुट्टी रहेगी। 

- 5 जून को रविवार है, इसलिए सभी बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। 

- 11 जून को दूसरा शनिवार है, इसलिए इस दिन बैंक बंद रहेंगे। 

- 12 जून को रविवार है, इसलिए सभी बैंकों में इस दिन छुट्टी रहेगी। 

- 15 जून को रज संक्रांति, वाईएमए डे और गुरु हरगोविंद जयंती है। ऐसे में मिजोरम, जम्मू-कश्मीर, भुवनेश्वर में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 

- 19 जून को रविवार है, इस दिन बैंकों की छुट्टी रहती है। 

- 25 जून को चौथा शनिवार है, इसलिए इस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। 

- 26 जून को रविवार है, इसलिए इस दिन बैंक बंद रहेंगे।  

बैंक बंद है तो क्या हुआ, आप कई काम निपटा सकते हैं 
हालांकि, जिस दिन बैंक बंद रहेंगे, उस दिन भी आप चाहें तो बैंकों से जुड़े कई काम  निपटा सकते हैं। बैंकों की ऑनलाइन सेवा हमेशा काम करती है। ऐस में आप छुट्टी के दिन भी अपना कई काम ऑनलाइन सेवा के जरिए पूरा कर सकते हैं। वहीं, एटीएम में भी सर्विस जारी रहती हैं। ऐसे में एटीएम मशीन से कैश लेन-देन, कैश डिपॉजिट और पासबुक अपडेट के लिए प्रिंट करा सकते हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

Amazon बेच रहा 26 हजार की बॉल्टी और 10 हजार के मग, यूजर ने पूछा- इसका क्या करें

जानिए कुत्ते पोल, टायर या दीवार जैसी वर्टिकल सतह पर यूरिन क्यों करते हैं, जमीन से उन्हें क्या दिक्कत है

शख्स ने पत्नी और 2 बच्चों को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर उतारा मौत के घाट, फिर कर ली आत्महत्या

इस बच्ची को भगवान ने दी है जन्मजात मुस्कुराहट, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित आयला बनी टिकटॉक स्टार

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें