पेंशनधारियों को बड़ी राहत, वीडियो कॉल से दे सकते हैं जीवन प्रमाणपत्र, SBI ने शुरू की नई सुविधा, देखें प्रोसेस

पेंशनर्स (Pensioners) को जीवित रहने का प्रमाणपत्र (Jeevan Praman Patra) जमा करने के लिए बैंक नहीं जाना होगा। SBI की दी गई जानकारी के अनुसार कोई भी पेंशनभोगी 1 नवंबर से वीडियो कॉल के जरिए अपना जीवन प्रमाणपत्र (Life Certificate) जमा कर सकेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 31, 2021 5:22 AM IST / Updated: Oct 31 2021, 11:08 AM IST

बिजनेस डेस्क । पेंशनर के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने बड़ी राहत का ऐलान किया है। वृद्धों को अपनी पेंशन जारी रहने के लिए जीवित रहने का प्रमाण पत्र देना होता है। कई बार असहाय होने की वजह से बुजुर्ग पेंशनधारी ये काम नहीं कर पाते हैं। पेंशनधारियों को हर साल केवाईसी अपडेट करना होता है। पेंशनधारियों को नवंबर माह में खुद के जीवित रहने का प्रमाण पत्र देना होता है। इसको लेकर एसबीआई ने बड़ा अपडेट दिया है।

पेंशनर्स वीडियो कॉल के जरिए दे सकते हैं प्रमाण पत्र
वहीं इस मामले में 1 नवंबर से SBI एक नई सुविधा की शुरुआत करने जा रहा है। जिसके बाद पेंशनर्स (Pensioners) को जीवित रहने का प्रमाणपत्र (Jeevan Praman Patra) जमा करने के लिए भौतिक रुप से बैंक नहीं जाना होगा। बैंक की तरफ से ट्वीटर पर दी गई जानकारी के अनुसार कोई भी पेंशनभोगी 1 नवंबर से वीडियो कॉल के जरिए अपना जीवन प्रमाणपत्र (Life Certificate) जमा कर सकेगा। 

एसबीआई ने ट्वीट कर दी जानकारी

Latest Videos

 

 

वीडियो कॉल के जरिए जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए आपको एक प्रोसेस फॉलो करनी होगी।

1..https://www.pensionseva.sbi/ पर लॉगइन करें। जाना होगा। 

2..यहां 'Video LC' का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करना होगा। 

3..यहां आपको SBI पेंशन अकाउंट नंबर लिखना होगा। 

4..इसके बाद आपके बैंक में  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। 

5..सभी नियमों को ध्यान से पढ़ें और फिर 'Start Journey' पर क्लिक करें। 

6...पेंशनधारी वीडियो कॉल के वक्त अपना पैन कार्ड अपने पास रख लें और 'I am Ready' पर क्लिक करें। 

7..इसके बाद वीडियो कॉल शुरू करें।

वीडियो कॉल के लिए कुछ देर वेंटिग करन पड़ सकती है। जैसे ही SBI अधिकारी वीडियो कॉल पर आएंगे आपकी पहचान कर लेंगे।  वहीं आप इसके लिए शेड्यूलिंग भी कर सकते हैं। 

8...वीडियो कॉल शुरू होने के बाद एसबीआई कर्मचारी आपसे आपकी स्क्रीन पर दिखा रहे 4 अंक पढ़ने के लिए कहेंगे। 

9..आपको अपना पहचान के लिए पैन कार्ड दिखाना होगा, अधिकारी इसका स्क्रीन शॉट कैप्चर करेंगे।  

10..इसके बाद पेंशनधारी की तस्वीर ली जाएगी। जिसके बाद आपकी ये प्रोसेस पूरी हो जाएगी। 


वहीं ये प्रोसेस फेल हो जाती हैं तो बैंक कर्मचारी आपको सूचित करेगा। आप दोबारा वीडियो कॉल कर सकते हैं। अन्य परिस्थितियां निर्मित होने पर पेंशनधारक ब्रांच में जाकर अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा करा सकता है। जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रोसेस 1 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गई है और यह 30 नवंबर तक चलेगी। 

ये भी पढ़ें-
DIWALI 2021: चीन का निकलेगा दीवाला, ग्राहक नहीं खरीद रहे चायना प्रोडक्ट ! 50,000 करोड़ रुपये का लगेगा झटका
शेयर मार्केट में हाहाकार के बाद सरकार ने IRCTC को दी राहत, रेलवे को नहीं देनी होगी कन्वीनिएंस फीस
Stock Market : गिरकर संभला सेंसेक्स, निवेशकों को दो दिन में करीब 6.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
गोवर्धन पूजा के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, बढ़ सकती हैं परेशानियां । Govardhan Puja
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?