बिहार सरकार हर महीने दे रही है 1000 रुपए बेरोजगारी भत्ता, जानिए कैसे करें अप्लाय

बिहार सरकार अपने राज्य के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मुहैया करा रही है। 2016 से यह योजना चल रही है लेकिन अधिकांश युवा इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। जबकि इसके लिए अप्लाय करना बेहद आसान है। 

बिजनेस डेस्कः देश में बेरोजगारी किस हद तक है, यह किसी से छुपा नहीं है। कई राज्यों में पढ़े-लिखे युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं। कुछ राज्यों ने इसको लेकर कई पहल भी किए हैं। सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी मुहैया करा रही है। यूपी, बिहार, झारखंड और दिल्ली में सरकार युवाओं को यह भत्ता दे रही है। वहीं बिहार में रहनेवाले शिक्षित बेरोजगारों को नीतीश सरकार बेरोजगारी भत्ता (Berojgari Bhatta) दे रही है। इसे पाना बेहद आसान है। 

युवाओं को नहीं है जानकारी
बिहार में सरकार ने मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत की है। यह योजना अक्टूबर 2016 में लॉन्च की गई थी। इस योजना का फायदा 20 से 25 साल उम्र के शिक्षित युवा को मिलता है। इसके लिए इंटर पास होना जरूरी है। विडंबना यह है कि कई युवाओं को इस बारे में जानकारी ही नहीं है। 

Latest Videos

रजिस्ट्रेशन करना है जरूरी
इस योजना का फायदा उठाने के लिए कैंडिडेट्स को बिहार का मूल रूप से निवासी होना जरूरी है। युवा के पास कोई नौकरी नहीं है या रोजगार का कोई साधन नहीं है तो ही योजना का लाभ मिलेगा। आधार कार्ड, इंटर या समकक्ष परीक्षा पास करने का प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक होना जरूरी है। यह योजना सिर्फ बेरोजगारों के लिए है। अगर कोई रोजगार वाला इस योजना का लाभ लेता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद साइन अप करना होगा। साइन अप करने के लिए लॉग इन आईडी और पासवर्ड बनाएं। इसके बाद बिहार बेरोजगारी भत्ता ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर योजना के लिए एप्लीकेशन फार्म को भर कर सबमिट पर क्लिक कर दें। 

यह भी पढ़ें- रेस्टोरेंट में खाना खाने जा रहे हैं तो आपके लिए है गुड न्यूज, होटल वाले अब नहीं वसूल पाएंगे सर्विस चार्ज

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts