बिहार सरकार हर महीने दे रही है 1000 रुपए बेरोजगारी भत्ता, जानिए कैसे करें अप्लाय

बिहार सरकार अपने राज्य के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मुहैया करा रही है। 2016 से यह योजना चल रही है लेकिन अधिकांश युवा इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। जबकि इसके लिए अप्लाय करना बेहद आसान है। 

Moin Azad | Published : Jul 4, 2022 3:12 PM IST

बिजनेस डेस्कः देश में बेरोजगारी किस हद तक है, यह किसी से छुपा नहीं है। कई राज्यों में पढ़े-लिखे युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं। कुछ राज्यों ने इसको लेकर कई पहल भी किए हैं। सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी मुहैया करा रही है। यूपी, बिहार, झारखंड और दिल्ली में सरकार युवाओं को यह भत्ता दे रही है। वहीं बिहार में रहनेवाले शिक्षित बेरोजगारों को नीतीश सरकार बेरोजगारी भत्ता (Berojgari Bhatta) दे रही है। इसे पाना बेहद आसान है। 

युवाओं को नहीं है जानकारी
बिहार में सरकार ने मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत की है। यह योजना अक्टूबर 2016 में लॉन्च की गई थी। इस योजना का फायदा 20 से 25 साल उम्र के शिक्षित युवा को मिलता है। इसके लिए इंटर पास होना जरूरी है। विडंबना यह है कि कई युवाओं को इस बारे में जानकारी ही नहीं है। 

Latest Videos

रजिस्ट्रेशन करना है जरूरी
इस योजना का फायदा उठाने के लिए कैंडिडेट्स को बिहार का मूल रूप से निवासी होना जरूरी है। युवा के पास कोई नौकरी नहीं है या रोजगार का कोई साधन नहीं है तो ही योजना का लाभ मिलेगा। आधार कार्ड, इंटर या समकक्ष परीक्षा पास करने का प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक होना जरूरी है। यह योजना सिर्फ बेरोजगारों के लिए है। अगर कोई रोजगार वाला इस योजना का लाभ लेता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद साइन अप करना होगा। साइन अप करने के लिए लॉग इन आईडी और पासवर्ड बनाएं। इसके बाद बिहार बेरोजगारी भत्ता ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर योजना के लिए एप्लीकेशन फार्म को भर कर सबमिट पर क्लिक कर दें। 

यह भी पढ़ें- रेस्टोरेंट में खाना खाने जा रहे हैं तो आपके लिए है गुड न्यूज, होटल वाले अब नहीं वसूल पाएंगे सर्विस चार्ज

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev