BMW अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए Gigafactories में बनायेगा सुपर बैटरी, लग्जरी कारों की कीमत हो जाएगी कम

BMW ऑटोमेकर का टारगेट बैटरी प्रोडक्शन में एंट्री करना है, यह दुनिया भर में पांच बैटरी गीगाफैक्ट्री (battery gigafactories) बनाने के लिए भागीदारों के साथ प्लानिंग कर रहा है। ऑटोमेकर अपनी कॉस्ट में कटौती करने के लिए ईवी के लिए अपनी बैटरी डेव्लप करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2022 5:22 AM IST

ऑटो डेस्क। बीएमडब्ल्यू (BMW) नवीनतम ऑटोमेकर बन गई है जो अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो के लिए बैटरी निर्माण में एंट्री करने का प्लान कर रही है। Manager Magazin की रिपोर्ट के मुताबिक जर्मन लग्जरी कार निर्माता बैटरी प्रोडक्शन सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए फॉक्सवैगन समूह, मर्सिडीज-बेंज, जनरल मोटर्स ( Volkswagen Group, Mercedes-Benz, General Motors) के पदचिन्हों पर चलने के लिए तैयार है। यह ऑटोमेकर के उस विचार बिल्कुल अलग है जो पिछले साल कंपनी के सीटीओ फ्रैंक वेबर (CTO Frank Weber) ने कहा था कि बैटरी तकनीक बदलती रहती है और cell chemistry में लगातार बदलाव से कुछ प्रकार के बैटरी पैक बनाने के लिए कारखाने में निवेश करना संभव नहीं हो पाता है। 

ये भी पढ़े-  काम की खबर, देश में काम कर रहे 1060 हॉलमार्किंग सेंटर, अपने गोल्ड की शुद्धता की जांच करा सकते हैं
बैटरी प्रोडक्शन में एंट्री
अब जैसा कि ऑटोमेकर का टारगेट बैटरी प्रोडक्शन में एंट्री करना है, यह दुनिया भर में पांच बैटरी गीगाफैक्ट्री (battery gigafactories) बनाने के लिए भागीदारों के साथ प्लानिंग कर रहा है। ऑटोमेकर अपनी कॉस्ट में कटौती करने के लिए ईवी के लिए अपनी बैटरी डेव्लप करने की दिशा में आग बढ़ रहाहै। यह खुलासा बीएमडब्ल्यू एजी के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य जोआचिम पोस्ट (Joachim Post, a member of the Board of Management of BMW AG) ने किया है।

ये भी पढ़े-  चार दशकों में सबसे कम दर के बावजूद ईपीएफ अभी भी सबसे बेहतर क्यों?

सॉलिड-स्टेट बैटरी का करेगी प्रोडक्शन
ईवी बैटरी बनाने की अपनी प्लानिंद के लिए बीएमडब्ल्यू सॉलिड-स्टेट बैटरी (solid-state batteries) का टारगेट लेकर चल रहा है। सॉलिड-स्टेट बैटरियों के बारे में दावा किया जाता है कि वे अधिक पावर कैपेसिटी की होती हैं और बेहतर रेंज, बेहतर थर्मल दक्षता (thermal efficiency) और साथ ही साथ बेहतर प्रदर्शन भी देती हैं।

Latest Videos

गीगाफैक्टरी का करेगी संचालन 
बीएमडब्ल्यू समूह के वार्षिक मीडिया सम्मेलन में बोलते हुए, जोआचिम पोस्ट ने ओईएम की बैटरी उत्पादन योजनाओं की रूपरेखा तैयार की। "भविष्य में, हम उन क्षेत्रों में भी गीगाफैक्टरी का संचालन करेंगे जहां हम इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन करते हैं," उन्होंने विशिष्ट विवरण के बिना कहा। कंपनी ने पहले ही सीएटीएल, नॉर्थवोल्ट और सैमसंग एसडीआई जैसे भागीदारों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

ये भी पढ़े-  Bounce Infinity ने BattRE के साथ मिलाया हाथ, इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स शहर में कहीं भी बदल सकेंगे बैटरी

बीएमडब्ल्यू का टारगेट अपने ईवी पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए एक मजबूत बैटरी सप्लाई सीरीज बनाना है। सीईओ ओलिवर जिप्से (CEO Oliver Zipse) ने पहले 2030 तक बीएमडब्लू की कुल बिक्री का कम से कम आधा हिस्सा बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक कारों के लिए एक महत्वाकांक्षी टारगेट का ऐलान किया था। यही वजह है कि अगले दशक में इसकी सहायक मिनी और रोल्स-रॉयस दोनों पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो जाएंगी।

ये भी पढ़े- अनिल अंबानी ने दिया रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक पद से इस्तीफा

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts