कोरोना काल में इस कंपनी ने निवेशकों को किया मालामाल, दो साल में दिया 1725 फीसदी का रिटर्न

बोरोसिल के शेयर उन मल्टीबैगर शेयरों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने पिछले दो वर्षों में तेजी से वापसी की है। इन दो वर्षों में, यह लगभग 36 रुपए प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 650 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, इस अवधि में लगभग 1725 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

Saurabh Sharma | Published : Apr 7, 2022 4:58 AM IST

बिजनेस डेस्क। इंडियन सेकंडरी मार्केट में 2020 में कोविड -19 महामारी के प्रकोप के बाद भारी बिकवाली देखी गई। हालांकि, 23 मार्च 2020 को अपना निचला स्तर बनाने के बाद, इसने पिछले दो वर्षों में अच्छी संख्या में मल्टीबैगर शेयर्स देते हुए जोरदार वापसी की। वित्त वर्ष 22 में इंडियन सेकंडरी मार्केट ने 190 से अधिक मल्टीबैगर स्टॉक दिए हैं जबकि वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में में लगभग 90 शेयरों ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बोरोसिल के शेयर उन मल्टीबैगर शेयरों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने पिछले दो वर्षों में तेजी से वापसी की है। इन दो वर्षों में, यह लगभग 36 रुपए प्रति शेयर के स्तर से बढ़कर 650 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, इस अवधि में लगभग 1725 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

36 रुपए से 650 रुपए पर पहुंचा कंपनी का शेयर
पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 557.50 रुपए से 650 रुपए के स्तर तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 16.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले छह महीनों में, बोरोसिल के शेयर की कीमत लगभग 330 रुपए से बढ़कर 650 रुपए हो गई है, जो इस अवधि में लगभग 100 फीसदी तक बढ़ गई है। पिछले एक साल में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 245 रुपए से 650 रुपए तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 165 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसी तरह, बोरोसिल के शेयर लगभग 35.70 रुपए (एनएसई पर 9 अप्रैल 2020 को बंद कीमत) से बढ़कर 650 रुपए के स्तर पर पहुंच गए हैं, जो इन दो वर्षों में 1725 फीसदी के करीब है।

यह भी पढ़ेंः- एचडीएफसी बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए कितनी होगी कमाई

दो साल में 1 लाख के बन गए 18.25 लाख रुपए
बोरोसिल शेयर प्राइस हिस्ट्री से संकेत लेते हुए, यदि एक निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 1.16 लाख रुपए हो जाता। अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले बोरोसिल के शेयरों में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 2 लाख हो जाती। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश किया होता और आज तक उसमें निवेश करता रहता, तो उसकी वैल्यू 2.65 लाख रुपए हो जाती। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 18.25 लाख हो जाती।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price, 7 April 2022: दो दशकों में पहली बार एक पखवाड़े में  फ्यूल प्राइस हुआ 10 रुपए महंगा

8500 करोड़ रुपए है कंपनी का मार्केट कैप
बोरोसिल शेयरों की वर्तमान बाजार पूंजी 8500 करोड़ रुपए के करीब है और इसका बुक वैल्यू प्रति शेयर 47 से थोड़ा ऊपर है। इसकी वर्तमान व्यापार मात्रा 5,55,477 है, जो पिछले 20 दिनों के औसत वॉल्यूम 3,23,154 से काफी अधिक है। इसका 52-सप्ताह का उच्च 747.90 रुपए है, साथ ही साथ इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 213.25 रुपए प्रति शेयर है।

Share this article
click me!