4 रुपए के इस शेयर ने एक साल में लगाया शतक, निवेशकों ने बनाई 26 गुना दौलत

Published : Apr 04, 2022, 07:05 AM IST
4 रुपए के इस शेयर ने एक साल में लगाया शतक, निवेशकों ने बनाई 26 गुना दौलत

सार

डिजिटल मार्केटिंग कंपनी ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर इन 190 मल्टीबैगर शेयरों में टॉप पर हैं क्योंकि यह पिछले एक साल में या वित्त वर्ष 22 में लगभग 4 रुपए से बढ़कर 102 रुपए के स्तर पर पहुंच गया, इस अवधि में लगभग 2500 फीसदी की वृद्धि हुई।

बिजनेस डेस्क। वित्त वर्ष 2022 में, भारतीय शेयर बाजार ने 190 से अधिक मल्टीबैगर स्टॉक दिए हैं। डिजिटल मार्केटिंग कंपनी ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर इन 190 मल्टीबैगर शेयरों में टॉप पर हैं क्योंकि यह पिछले एक साल में या वित्त वर्ष 22 में लगभग 4 रुपए से बढ़कर 102 रुपए के स्तर पर पहुंच गया, इस अवधि में लगभग 2500 फीसदी की वृद्धि हुई। यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक पिछले 5 ट्रेड सेशन से अपर सर्किट में लगा हुआ है।

4 रुपए के शेयर ने एक साल में लगाया शतक
पिछले एक महीने में, यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 65 रुपए से बढ़कर 102 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, इस दौरान इस शेयर ने लगभग 55 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, नए साल 2022 में आने के बाद, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक कंसोलिडेशन स्टेज  में है और इसने साल-दर-साल के हिसाब से सपाट लेवल पर रहा हैै। पिछले 6 महीनों में, यह डिजिटल स्टॉक लगभग 38.50 रुपए से 102 रुपए के लेवल तक बढ़ गया है, इस अवधि में 165 फीसदी की वृद्धि हुई है। हालांकि, पिछले एक साल में, स्टॉक 3.94 रुपए से 102.40 रुपए के स्तर तक बढ़ गया है, इस अवधि में लगभग 2500 फीसदी की वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ेंः- टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने कोरोना काल में कराई छप्परफाड़ कमाई, दो साल में एक लाख बनाए 87.50 लाख रुपए

एक साल में कराई 26 गुना कमाई
ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर प्राइस हिस्ट्री से संकेत लेते हुए, यदि एक निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वेल्यू आज 1.55 लाख रुपए हो गई होती। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 2.65 लाख रुपए हो जाती। इसी तरह, अगर एक निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता तो वो एक लाख रुपए करीब 26 लाख रुपए हो जाते। इसका तक मतलब है कि एक साल में यह कंपनी निवेशकों को 26 गुना का रिटर्न दे चुकी है।

यह भी पढ़ेंः- जनवरी से मार्च के इन पांच शेयरों ने कराई है जबरदस्त कमाई, 1765 फीसदी तक का दिया है रिटर्न

बोनस देने की हुई है घोषणा
हाल ही में, ब्राइटकॉम ग्रुप का शेयर अपने बोर्ड द्वारा बोनस शेयरों की घोषणा के बाद चर्चा में था। जनवरी के महीने में ब्राइटकॉम ग्रुप के निदेशक मंडल ने 2:3 के रेश्यो में बोनस की सिफारिश की थी। बोनस शेयर जारी करने के हकदार शेयरधारकों की पात्रता का पता लगाने के लिए रिकॉर्ड तिथि 16 मार्च 2022 तय की गई थी। आपको बता दें कि शुक्रवार को ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ था। इस कंपनी का मार्केट कैप 12000 करोड़ रुपए से ज्यादा का है।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर