1 फरवरी को पेश हो सकता है बजट, इनकम टैक्स में कटौती समेत हो सकते है बड़े ऐलान

वित्त मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि 2020-21 के लिए केंद्रीय बजट 1 फरवरी को और आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को पेश किया जा सकता है
 

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि 2020-21 के लिए केंद्रीय बजट 1 फरवरी को और आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को पेश किया जा सकता है। 2015-16 के बाद यह पहला मौका होगा जब बजट शनिवार को पेश किया जाएगा। दरअसल, इस दिन शनिवार है और ये छुट्टी का दिन होता है। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे थे कि आम बजट 1 फरवरी की बजाए 3 फरवरी यानी सोमवार को पेश किया जा सकता है। अब सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि परंपरा जारी रहेगी। 

बजट में हो सकते हैं कई बड़े ऐलान

Latest Videos

उल्लेखनीय है कि सरकार देश की आर्थिक वृद्धि को फिर से पटरी पर लाने के लिए अगस्त से अब तक कई कदम उठा चुकी है। सरकार ने ऑटोमोबाइल कंपनियों और बिल्डरों को राहत देते हुए कई कदम उठाए हैं। इसके साथ ही निर्यातकों को प्रोत्साहन और कॉरपोरेट टैक्स में कमी जैसी कई घोषणाएं की गई हैं। ऐसे में आर्थिक मामलों के जानकारों के मुताबिक सरकार अगले वित्त वर्ष के बजट में व्यक्तिगत आयकरदाताओं को Income Tax relief देने की घोषणा कर सकती है। 

2015 में बदली थी परंपरा

इससे पहले 2015 में भी तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को संसद में बजट पेश किया था। उस दौरान फरवरी के आखिरी दिन बजट पेश किये जाने की परम्परा थी। वित्त वर्ष 2017-18 से एक फरवरी को बजट पेश किये जाने की शुरुआत हुई। इस बात की उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री सीतारमण देश की आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए इस बजट में बड़े ऐलान कर सकती हैं। 

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद