कम सैलरी से परेशान हैं? ये 5 बिजनेस बदल सकते हैं आपकी लाइफ

Published : Jan 29, 2026, 07:09 PM IST

Extra Income Ideas: क्या आप भी अपनी जॉब और कम सैलरी से परेशान हैं? कोई फ्लेक्सिबल और एक्स्ट्रा इनकम के तरीके ढूंढ रहे हैं? अगर हां, तो अब टाइम आ गया है कि अपनी सोच बदली जाए। यहां जानिए 5 नए बिजनेस आइडियाज, जो आपके लिए लाइफ चेंजिंग हो सकते हैं। 

PREV
15

सब्सक्रिप्शन बॉक्स सर्विस बिजनेस

अब लोग कस्टमाइज्ड और सरप्राइस बॉक्सेस पसंद करते हैं। आप छोटे स्केल पर स्नैक्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, स्टेशनरी या फिटनेस आइटम्स का सबस्क्रिप्शन बॉक्स बना सकते हैं। हर महीने सस्क्राइबर्स को नया बॉक्स डिलीवर करें। सोशल मीडिया और लोकल कम्युनिटीज में प्रमोशन करके लॉयल कस्टमर्स बना सकते हैं। शुरुआत लो इन्वेस्टमेंट में हो सकती है और मंथली रिकरिंग इनकम मिलती है।

25

मोबाइल कार वॉश और डिटेलिंग

सिटी लाइफ में लोगों को कार वॉश के लिए कहीं ले जाना असुविधाजनक लगता है। आप मोबाइल कार वॉश सर्विस शुरू कर सकते हैं। कस्टमर्स के घर या ऑफिस के पास जाकर कार क्लीन और पॉलिश करें। इक्विपमेंट लो कॉस्ट में उपलब्ध है और घंटे के चार्ज के हिसाब से तुरंत पैसे कमाए जा सकते हैं। इको फ्रेंडली प्रोडक्ट यूज करने से आपको एक्स्ट्रा ब्रांडिंग का फायदा भी मिलेगा।

35

डिजिटल रिज्यूमे, लिंक्डइन प्रोफाइल सर्विस

आज हर जॉब सीकर प्रोफेशनल दिखने वाला रिज्यूमे और लिंक्डइन प्रोफाइल चाहते हैं। अगर आपको डिजाइन और करियर ट्रेंड्स की जानकारी है, तो रिज्यूमे और लिंक्डइन प्रोफाइल ऑप्टिमाइज्ड सर्विस शुरू करें। लो इन्वेस्टमेंट, होम बेस्ड और डिमांड हमेशा रहती है। स्टूडेंट्स, जॉब स्विचर्स और फ्रीलांसर्स सब आपके टारगेट ऑडिएंस बन सकते हैं।

45

अर्बन गार्डेनिंग, इनडोर प्लांट्स बिजनेस

शहर में रहने वाले लोग अब प्लांट्स और गार्डेनिंग में इंट्रेस्ट ले रहे हैं। आप छोटे इनडोर प्लांट्स, टेर्रारियम या वर्टिकल गार्डन्स बेच सकते हैं। सोशल मीडिया और लोकल डिलीवरी के जरिए प्लांट्स बेच सकते हैं। सीजनल वर्कशॉप्स और DIY किट्स भी ऑफर करके एक्स्ट्रा इनकम जेनरेट किया जा सकता है। इसे कम स्पेस में घर से शुरू किया जा सकता है।

55

माइक्रो लॉजिस्टिक, डिलीवरी पार्टनर

ऑनलाइन ऑर्डर्स, फूड डिलीवरी और ई-कॉमर्स की बढ़ती डिमांड के चलते माइक्रो लॉजिस्टिक्स सर्विस एक बडा़ अवसर है। आप अपनी छोटी डिलीवरी टीम या खुद का बाइक से डिलीवरी सर्विस शुरू कर सकते हैं। लोकल दुकान, बेकरीज या ई-कॉमर्स सेलर्स के लिए कूरियर और डिलीवरी मैनेज कर सकते हैं। शुरुआत कम पैसे में ये शुरू हो सकता है और स्केल करने पर फुल टाइम प्रॉफिटेबल बिजनेस बन सकता है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। इसमें किसी निवेश की सलाह नहीं दी गई है। किसी भी बिजनेस या इन्वेस्टमेंट को शुरू करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें। रिजल्ट और कमाई पर्सन, लोकेशन और मार्केट कंडीशंस के हिसाब से अलग हो सकते हैं।

अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories