Business Ideas: हर महीने 1 लाख कमाने का दम रखते हैं ये 5 बिजनेस, सिर्फ ₹50 हजार से शुरू

Published : Jan 27, 2026, 06:16 PM IST

Business Ideas Under 50K: आज के समय सिर्फ सैलरी पर गुजारा करना आसान नहीं है। महंगाई बढ़ रही है, खर्चे बढ़ रहे हैं और सेविंग घटती जा रही है। ऐसे में हर कोई खुद का बिजनेस करना चाहता है। आज हम आपको 5 ऐसे बिजनेस आइडियाज बता रहे हैं, जो डिमांड में हैं।

PREV
15

LED बल्ब असेंबलिंग बिजनेस

बिजली बचाने के लिए LED बल्ब की डिमांड लगातार बढ़ रही है। खासकर छोटे शहरों और कस्बों में इसकी मांग काफी ज्यादा है। यह बिजनेस 30,000 से 50,000 रुपए के निवेश में शुरू किया जा सकता है, जिसमें रॉ मटेरियल, बेसिक टूल्स और पैकिंग शामिल होती है। एक LED बल्ब पर औसतन 15-30 रुपए का मुनाफा निकल आता है। अगर रोज 100-150 बल्ब भी असेंबल होते हैं, तो महीने की कमाई 60,000 से 1 लाख रुपए तक पहुंच सकती है। लोकल इलेक्ट्रॉनिक दुकानों और होलसेलर्स से जुड़कर बिक्री आसानी से बढ़ाई जा सकती है।

25

प्रिंट-ऑन-डिमांड बिजनेस

यूनिक डिजाइन वाली टी-शर्ट, मग और मोबाइल कवर का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसमें स्टॉक रखने की जरूरत नहीं होती है। शुरुआत में वेबसाइट, सैंपल और मार्केटिंग मिलाकर 20,000 से 40,000 रुपए का खर्च आता है। एक प्रोडक्ट पर औसतन 300-700 रुपए तक का मार्जिन बन सकता है। अगर महीने में 150-200 ऑर्डर मिल जाएं, तो 70,000 से 1 लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है।

35

मसाला पैकिंग और सेलिंग बिजनेस

घर में बने शुद्ध मसालों की डिमांड हमेशा से बनी हुई है। हेल्थ-कॉन्शियस लोग इसे खूब पसंद करते हैं। इस काम को 25,000 से 50,000 रुपए के निवेश में शुरू किया जा सकता है, जिसमें रॉ मटेरियल, ग्राइंडिंग और पैकिंग खर्च शामिल होता है। एक किलो मसाले पर 150-300 रुपए तक का मुनाफा निकल आता है। लोकल दुकानों और वॉट्सऐप ऑर्डर से बिक्री शुरू करके महीने की कमाई 50,000 से 90,000 रुपए तक पहुंच सकती है, जो धीरे-धीरे बढ़ती जाती है।

45

डिटर्जेंट और लिक्विड क्लीनर बिजनेस

डिटर्जेंट, फिनाइल और फ्लोर क्लीनर जैसे प्रोडक्ट्स की मांग हर घर में रहती है। इस बिजनेस की शुरुआत 30,000 से 45,000 रुपए में की जा सकती है, जिसमें रॉ मटेरियल, ड्रम और पैकिंग शामिल होती है। एक लीटर प्रोडक्ट पर औसतन 25-40 का मुनाफा मिलता है। लोकल किराना दुकानों से जुड़कर अगर रोज की बिक्री बन जाए, तो महीने की इनकम 60,000 से 1 लाख रुपए तक हो सकती है। यह बिजनेस स्थिर और लो-रिस्क माना जाता है।

55

डिजिटल सर्विस सेंटर

आज भी बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन फॉर्म, सरकारी योजनाओं और डिजिटल सर्विसेज के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं। एक छोटा डिजिटल सर्विस सेंटर 40,000 से 50,000 रुपए में शुरू किया जा सकता है, जिसमें लैपटॉप, प्रिंटर और इंटरनेट शामिल है। हर सर्विस पर 20 से 200 रुपए तक की फीस मिलती है। हर दिन 30-40 कस्टमर भी आ जाएं, तो महीने की कमाई 50,000 से 80,000 रुपए तक पहुंच सकती है। समय के साथ ये बिजनेस भरोसे और रेफरल पर चलता है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई हैं। यहां बताए गए बिजनेस आइडियाज आपके पर्सनल एक्सपीरिएंस, क्षमता और लोकल कंडीशन के आधार पर अलग रिजल्ट दे सकते हैं। निवेश करने से पहले हमेशा खुद रिसर्च करें और वित्तीय या कानूनी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories