कोरोनावायरस वैक्सीन लगवाएंगे तो यह बैंक FD पर देगा ज्यादा ब्याज, बुजुर्गों को मिलेगा और भी फायदा

कोरोनावायरस (Covid-19) महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। देश में लगातार इसके मामले बढ़ रहे हैं और इससे होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ी है। इससे बचाव का एक ही तरीका है वैक्सीनेशन। कोरोना के वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने एक खास स्कीम की शुरुआत की है।

बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस (Covid-19) महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। देश में लगातार इसके मामले बढ़ रहे हैं और इससे होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ी है। इससे बचाव का एक ही तरीका है वैक्सीनेशन। कोरोना के वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने एक खास स्कीम की शुरुआत की है। बैंक उन लोगों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ज्यादा ब्याज देगा, जिन्होंने कोरोनावायरस का वैक्सीन ले लिया हो। दरअसल, यह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किए जाने की एक पहल है। इसकी जानकारी बैंक ने ट्वीट करके दी है।

क्या कहना है बैंक का
सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ने लोगों से कोरोनावायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने के लिए कहा है। इसके लिए लोग आगे आ सकें, इसके लिए बैंक ने उन्हें प्रोत्साहन देने की योजना बनाई है। बैंक वैक्सीन ले चुके कस्टमर्स को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज देगा। फिलहाल, बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर जो ब्याज दर दे रहा है, इस स्कीम के तहत कोविड-19 वैक्सीन लगवा चुके लोगों को बैंक  0.25 फीसदी ज्यादा ब्याज देगा।

Latest Videos

बुजुर्गों को मिलेगा ज्यादा फायदा
बता दें कि बैंक ने इस स्कीम का नाम इम्यून इंडिया डिपॉजिट योजना (Immune India Deposit Scheme) रखा है। इसका मेच्योरिटी पीरियड 1,111 दिन का है। बैंक इस योजना के तहत सीनियर सिटिजन्स को एफडी पर मिलने वाले ब्याज के ऊपर 25 बीपीएस ज्यादा ब्याज देगा। बैंक ने एक बयान में कहा है कि वैक्सीन की सिंगल डोज लगवाने वालों को भी इसका फायदा मिलेगा। बैंक ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन लेने वाले सीनियर सिटिजन्स को जमा राशि पर 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी