यहां चेक करें आपके खाते में आए Adani Wilmar के शेयर, 8 फरवरी को होगी लिस्‍ट‍िंग

Published : Feb 03, 2022, 05:11 PM IST
यहां चेक करें आपके खाते में आए Adani Wilmar के शेयर, 8 फरवरी को होगी लिस्‍ट‍िंग

सार

तीन दिवसीय आईपीओ (Adani Wilmer IPO) में कंपनी द्वारा पेश किए गए 12.25 करोड़ शेयरों के मुकाबले 212.87 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। कंपनी के इक्विटी शेयर एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होंगे।

बिजनेस डेस्‍क। अडानी विल्मर ( Adani Wilmer IPO Allotment) गुरुवार को अपने आईपीओ शेयर आवंटन को अंतिम रूप दे सकती है। इससे पहले, कंपनी के आईपीओ को 31 जनवरी को सदस्यता के अंतिम दिन 17.37 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन अभिदान मिला था। तीन दिवसीय आईपीओ में कंपनी द्वारा पेश किए गए 12.25 करोड़ शेयरों के मुकाबले 212.87 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। कंपनी के इक्विटी शेयर एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होंगे। आपको बता दें क‍ि कंपनी शेयर बाजार में 8 फरवरी को लिस्‍ट होने जा रही है।

कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, जेपी मॉर्गन, बोफा सिक्योरिटीज, क्रेडिट सुइस इश्यू के ग्लोबल कोऑर्डिनेटर बुक रनिंग लीड मैनेजर थे, जबकि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एचडीएफसी बैंक और बीएनपी पारिबा बुक रनिंग लीड मैनेजर थे। दूसरी ओर, लिंक इनटाइम इंडिया इस रजिस्‍ट्रार थे।

योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित कोटा 5.67 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों को 56.30 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) को 3.92 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला। कंपनी अहमदाबाद स्थित अडानी समूह और सिंगापुर के विल्मर समूह के बीच 50:50 की संयुक्त उद्यम कंपनी है। यह फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाना पकाने के तेल बेचता है।

रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर आईपीओ आवंटन की जांच करें
- आईपीओ रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाएं, लिंक इनटाइम इंडिया या 'पब्लिक इश्यू' पर क्लिक करें।
- आईपीओ चुनें (अडानी विल्मर)
- फिर, पैन, आवेदन संख्या, डीपी/क्लाइंट आईडी, खाता संख्या या आईएफएससी कोड में से किसी एक विकल्प का चयन करें
- आवश्यक विवरण दर्ज करें और आईपीओ शेयर आवंटन स्थिति जानने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें

बीएसई वेबसाइट से आईपीओ आवंटन की जांच करें
- BSEIndia.com पर जाएं
- निवेशकों पर क्लिक करें> जारी करने की स्थिति आवेदन की स्थिति> आवेदन की स्थिति की जांच करें
- इश्यू टाइप (इक्विटी) और इश्यू नेम (अडानी विल्मर) चुनें।
- आवेदन संख्या और पैन नंबर दर्ज करें।
- आईपीओ आवंटन स्थिति जानने के लिए सर्च बटन पर क्लिक करें।

8 फरवरी को होंगी लिस्टिंग
कंपनी ने पब्लिक ऑफर के लिए 218 रुपए से 230 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था। जबकि एक लॉट में 65 शेयर हैं। जिसकी कीमत 14950 रुपए है। जबकि अध‍िकतम लॉट साइज 13 है। इसका मतलब 845 शेयर हैं। जिनकी कीमत 1,94,350 रुपए रखा गया है। अडानी विल्‍मर 36 रुपए जुटाने के लिए यह आईपीओ लेकर आई है। जानकारों की मानें तो यह आईपीओ सुपरहिट हो सकती है। वैसे कंपनी की लिस्‍ट‍िंग शेयर बाजार में 8 फरवरी को होने जा रही है। अडानी विल्‍मर शेयर बाजार में लिस्‍ट होने के बाद अडानी ग्रुप की 7वीं कंपनी होगी।

यह भी पढ़ें

SpiceJet Airline Valentine's Day पर सीनियर सिटीजन को दे रही है मोटा डिस्‍काउंट, जानिए कितना सस्‍ता मिलेगा टिकट

इन NPS Service Charge में हुआ इजाफा, जानिए कितना रुपए का करना होगा भुगतान

साल की शुरूआत में दुनिया के इन दिग्‍गजों ने गंवाई सबसे ज्‍यादा संपत्‍त‍ि, गौतम अडानी के नाम रहा पहला महीना

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर