Cheque से करते है पेमेंट तो जान लें ये जरूरी सूचना, 15 दिन में बंद हो जाएगी इन 3 बैंकों की चेकबुक

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) के खाताधारकों की चेक बुक 1 अक्टूबर से बंद हो जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2021 7:15 AM IST

बिजनेस डेस्क : चेक पेमेंट लेनदेन का सबसे सुरक्षित तरीका माना जाता है। आमजन से लेकर बिजनेस मैन तक Cheque से पैसों का लेनदेन करते हैं। अगर आप भी चेक पेमेंट करते हैं, ये तो खबर आपके लिए है। दरअसल, 1 अक्टूबर से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) इलाहाबाद बैंक (AB) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UNI) के खाताधारकों की के पुराने चेकबुक इनवैलिड हो जाएंगे। बता दें कि, पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी में विलय के चलते इन बैंकों की चेकबुक बंद होने वाली है।

पीएनबी ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, 'ईओबीसी और ईयूएनआई की पुरानी चेक बुक 1-10-2021 से बंद होने जा रही है। कृपया ई-ओबीसी और ई-यूएनआई की अपनी पुरानी चेक बुक को पीएनबी चेक बुक के साथ अपडेट पीएनबी आईएफएससी (IFSC Code) और एमआईसीआर  (MICR Code) के साथ बदलें।

ऐसे बदले अपनी पुरानी चेकबुक
इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) के MICR कोड और चेकबुक केवल 30 सितंबर 2021 तक ही वैलिड हैं। ऐसे में बैंकिंग लेनदेन जारी रखने के लिए आप 1 अक्टूबर से पहले ही ब्रांच जाकर चेक बुक ले सकते हैं या ऑनलाइन (Internet Banking, Online Banking) इसे मंगा सकते हैं।

वहीं, ओरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक के पुराने चेकबुक भी 30 सितंबर के बाद अमान्य हो जाएंगे। इन दो बैंकों के पुराने चेकबुक की जगह पीएनबी के आईएफएसी कोड और एमआईसीआर कोडवाले नए चेकबुक वैलिड होंगे। ग्राहक चेकबुक के लिए  इंटरनेट बैंकिंग या पीएनबी वन (PNB One) सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन बैंकों के खाताधारकों को पीएनबी शाखा से भी नई चेक बुक ले सकते हैं या कस्टमर केयर से संपर्क करके भी एटीएम के माध्यम से नई चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि 1 अक्टूबर, 2021 से अपडेट पीएनबी IFSC और MICR के साथ PNB चेक बुक मान्य होगी और सभी ग्राहकों को अपडेटेड चेक बुक प्राप्त करना आवश्यक है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए, ग्राहक 1800-180-2222 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- SBI Alert : जल्द निपटाएं ये काम नहीं तो रुक सकता है लेनदेन, इस डेट-समय में नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन

बस एक क्लिक करते ही बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, RBI ने जारी किया अलर्ट

Money Saving Tricks : कैसे एक कपल ने 17 महीने में 3 करोड़ रु. का कर्ज उतारा, क्या है पैसे बचाने की तरकीब

Share this article
click me!