कोरोना वायरस: न्यू इंडिया एश्योरेंस 22 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को देगी 50-50 लाख रुपये का बीमा कवर

Published : Mar 30, 2020, 09:45 PM ISTUpdated : Mar 30, 2020, 09:51 PM IST
कोरोना वायरस: न्यू इंडिया एश्योरेंस 22 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को देगी 50-50 लाख रुपये का बीमा कवर

सार

सार्वजनिक क्षेत्र की न्यू इंडिया एश्योरेंस को देश भर में डाक्टर और नर्स समेत स्वास्थ्य सेवा से जुड़े करीब 22 लाख लोगों को 50-50 लाख रुपये का बीमा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गयी है

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की न्यू इंडिया एश्योरेंस को देश भर में डाक्टर और नर्स समेत स्वास्थ्य सेवा से जुड़े करीब 22 लाख लोगों को 50-50 लाख रुपये का बीमा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गयी है। स्वास्थ्य सेवा कर्मचारी फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज में दिन-रात जुटे हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज के तहत डाक्टरों और चिकित्साकर्मियों को 50-50 लाख रुपये का बीमा कवर देने की घोषणा की थी।

स्वास्थ्य बीमा के विस्तृत दिशा निर्देश

वित्त मंत्रालय ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा है, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को स्वास्थ्य कर्मियों के लिये जो घोषणा की थी, उस बारे में न्यू इंडिया एश्योरेंस ने देश भर में 22.12 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 50-50 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किया है।’’

डाक्टर, नर्स, पैरामेडिकल कर्मचारी, साफ-सफाई से जुड़े कर्मचारी समेत कुछ अन्य बीमा कवर के दायरे में आएंगे। सीतारमण ने कहा था कि बीमा कवर तीन महीने के लिये होगा। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव को लिखे पत्र में न्यू इंडिया एश्योरेंस ने कहा, ‘‘हम पुष्टि करते हैं कि जेखिम कवर तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और यह 30 जून 2020 तक प्रभावी रहेगा।’’

स्वास्थ्य कर्मचारी बीमा के दायरे में आएंगे

बीमा कंपनी के अनुसार प्रीमियम भुगतान प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पॉलिसी के तहत कोरोना वायरस बीमारी के कारण मौत समेत व्यक्तिगत दुर्घटना कवर दिया जाएगा। दावा प्रक्रिया के संदर्भ में कहा गया है कि बीमा कंपनी, वित्तीय सेवा विभाग और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सरल और सुगम मानिक प्रक्रिया को अंतिम रूप देंगे। 

सीतारमण ने योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि सफाई कर्मचारी, ‘वार्ड ब्वाय’ नर्स, आशा कार्यकर्ता, पैरामेडिकल कर्मचारी, टैक्निशियन, डाक्टर और विशेषज्ञ तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी विशेष बीमा योजना के दायरे में आएंगे। उन्होंने कहा था, ‘‘कोई भी स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना वायरस मरीज का इलाज करने के दौरान अगर हादसे का शिकार होता है, उसे योजना के तहत 50 लाख रुपये मिलेंगे।’’

वित्त मंत्री ने कहा था कि सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र, वेलनेस सेंटर और केंद्र एवं राज्यों के अस्पताल योजना के दायरे में आएंगे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें