क्रेडिट स्कोर अचानक क्यों गिर जाता है?
कई लोगों को तब झटका लगता है, जब उनकी फाइनेंशियल आदतें सही होने के बावजूद क्रेडिट स्कोर कुछ अंकों से नीचे चला जाता है। न कोई EMI मिस हुई, न कार्ड का गलत इस्तेमाल, फिर भी लोन अप्रूवल में दिक्कत या ब्याज दर उम्मीद से ज्यादा। असल में क्रेडिट स्कोर कोई परीक्षा का रिजल्ट नहीं, बल्कि आपकी पैसों से जुड़ी आदतों की लगातार चलने वाली रिपोर्ट है, जो छोटी बातों पर भी रिएक्ट करती है।
अक्सर स्कोर गिरने की वजह बड़ी गलती नहीं, बल्कि ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें लोग “नॉर्मल” मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। यही छोटी लापरवाहियां धीरे-धीरे CIBIL प्रोफाइल को कमजोर बना देती हैं।