बिटकॉइन, इथेरियम में 5 फीसदी का नुकसान, शीबा इनु 10 फीसदी लुढ़का, जानिए आज के फ्रेश प्राइस

बिटकॉइन और इथेरियम की कीमत में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। वहीं दूसरी ओर एलन मस्क की फेवरेट क्रिप्टोकरेंसीज शिबा इनु और डॉगेकॉइन के दाम में 10 फीसदी तक का नुकसान देखने को मिल रहा है।

Saurabh Sharma | Published : Apr 1, 2022 4:23 AM IST

बिजनेस डेस्क। आज दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी के दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। जहां दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज बिटकॉइन और इथेरियम की कीमत में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। वहीं दूसरी ओर एलन मस्क की फेवरेट क्रिप्टोकरेंसीज शिबा इनु और डॉगेकॉइन के दाम में 10 फीसदी तक का नुकसान देखने को मिल रहा है। भले ही ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट 2 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो, लेकिन 24 घंटे में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि मौजूदा समय में दुनिया की प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी के दाम कितने हो गए हैं।  

बिटकॉइन के दाम में 5 फीसदी की गिरावट
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत आज गिरकर 45,000 डॉलर के लेवल से नीचे आ गई है। डिजिटल टोकन 5 फीसदी से गिरकर 44,611 डॉलर पर कारोबार कर रही है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोक्यूरेंसी 2022 में अब तक लगभग 2 फीसदी नीचे है। जबकि बीते एक हफ्ते में क्रिप्टोकरेंसी ने एक फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यह पिछले साल नवंबर में अपने 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड हाई से से लगभग 30 फीसदी दूर है।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- रतन टाटा की इस कंपनी ने 13 साल में बनाया करोड़पित, 8850 रुपए पर पहुंचा 42 रुपए का शेयर

इथेरियम और बाकी करेंसी के दाम
वहीं दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के दाम इथेरियम के दाम में 5 फीसदी से ज्यादा से की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके बाद इथेरियम के दाम 3,223 डॉलर हो गई। इस बीच, डॉगकोइन की कीमत 7 फीसदी से ज्यादा की  गिरावट के साथ 0.13 डॉलर हो गई, जबकि शीबा इनु भी 10 फीसदी से अधिक गिरकर 0.000025 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। अन्य डिजिटल टोकन का प्रदर्शन भी पिछले 24 घंटों में कुछ खास देखने को नहीं मिला है। सभी में 5-11 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। जिसमें सोलाना, पॉलीगॉन, लिटकोइन, स्टेलर, कार्डानो, यूनिस्वैप, टेरा के साथ गिर गया। इस बीच क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 2 ट्रिलियन के निशान से ऊपर था, भले ही यह 2.18 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया, पिछले 24 घंटों में 3 फीसदी से अधिक गिरावट देखने को मिला है।

यह भी पढ़ेंः- LPG Cylinder Price Hike: 1 अप्रैल से 250 रुपए महंगा हो गया गैस सिलेंडर

अमेरिकी नियामक ने दिए निर्देश
अमरीकी प्रतिभूति नियामक ने कहा कि अमेरिकी लिस्टेड कंपनियां जो उपयोगकर्ताओं और ग्राहकों की ओर से क्रिप्टोकरेंसी रखती हैं, उन्हें अपनी बैलेंस शीट पर देयता के रूप में उन परिसंपत्तियों का हिसाब देना चाहिए और निवेशकों को संबंधित जोखिमों का खुलासा करना चाहिए। यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) मार्गदर्शन कई सूचीबद्ध संस्थाओं पर लागू होगा, जिसमें क्रिप्टो एक्सचेंज और पारंपरिक फर्म जैसे खुदरा दलाल और बैंक शामिल हैं जो तेजी से क्रिप्टोक्यूरेंसी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और ग्राहकों की एक श्रृंखला की ओर से डिजिटल संपत्ति रखते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता