टाटा एलेक्सी के पास अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न देने का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है। पिछले 13 वर्षों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 42.48 रुपए के स्तर से बढ़कर 8,850 रुपए प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है, इस अवधि में लगभग 20,700 फीसदी की वृद्धि हुई है।
बिजनेस डेस्क। टाटा एलेक्सी का शेयर प्राइस हाल ही में एनएसई पर 9420 रुपए के साथ अपने लाइफटाइम हाई पर पहुंचा है। टाटा ग्रुप का यह शेयर 2021 में मल्टीबैगर शेयरों में से एक है और इसने पिछले एक साल में अपने शेयरधारकों को लगभग 220 फीसदी रिटर्न दिया है। हालांकि, टाटा एलेक्सी के शेयर प्राइस हिस्ट्री से पता चलता है कि सॉफ्टवेयर कंपनी के पास अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न देने का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है। पिछले 13 वर्षों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक 42.48 रुपए के स्तर से बढ़कर 8,850 रुपए प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है, इस अवधि में लगभग 20,700 फीसदी की वृद्धि हुई है।
13 सालों में इस तरह दिया शानदार रिटर्न
- पिछले एक महीने में, मल्टीबैगर स्टॉक 35 फीसदी के रिटर्न के साथ लगभग 6,565 रुपए से बढ़कर 8850 के स्तर पर पहुंचा है।
- जबकि साल 2022 में इस शेयर में लगभग 50 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है।
- पिछले 6 महीनों में, टाटा एलेक्सी के शेयर लगभग 5,780 रुपए से बढ़कर 8,850 रुपए के स्तर पर पहुंच गए हैं, इस अवधि में लगभग 53 फीसदी की वृद्धि हुई है।
- पिछले एक साल में, टाटा ग्रुुप का यह शेयर लगभग 2,775 रुपए से बढ़कर 8,850 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है, जो इस अवधि में लगभग 220 फीसदी है।
- पिछले 5 वर्षों में भी यह शेयर शो स्टॉपर बना हुआ है इस दौरान कंपनी ने 1000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
- पिछले 10 वर्षों में, टाटा एलेक्सी के शेयर लगभग 100 रुपए से 8,850 रुपए के स्तर तक बढ़े हैं, इस अवधि में लगभग 88.50 गुना की वृद्धि हुई है।
- पिछले 13 वर्षों में, टाटा समूह का यह मल्टीबैगर स्टॉक 42.48 रुपये (एनएसई पर 2 अप्रैल 2009 को बंद कीमत) से बढ़कर आज 8,850 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है, इस अवधि में लगभग 208 गुना वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ेंः- LPG Cylinder Price Hike: 1 अप्रैल से 250 रुपए महंगा हो गया गैस सिलेंडर
एक लाख के बना दिए दो करोड़ रुपए से ज्यादा
- यदि किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 1.35 लाख रुपए हो गई होती।
- साल 2022 में एक लाख रुपए के निवेश की वैल्यू 1.50 लाख रुपए हो गई होती।
- अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले टाटा समूह के इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 1.53 लाख रुपए हो गई होती।
- इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 11 लाख हो गई होती।
- अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले टाटा समूह के इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 88.50 लाख हो जाती।
- अगर किसी निवेशक ने 13 साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 2.08 करोड़ हो गई होती।