Petrol, Diesel Prices: 22 मार्च से अब तक देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 6.40 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर अमरीकी ऑयल रिजर्व निकालने को लेकर आई खबरों के बीच कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है।
Petrol, Diesel Prices: कई दिनों के इजाफे के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमत में राहत देखने को मिली हैं। जब से फ्यूल के दाम में इजाफे का सिलसिला शुरू हुआ है, तब से यह दूसरी बार है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। जी हां, अप्रैल महीने के पहले दिन फ्यूल की कीमत में स्थिरता देखने को मिली है। 22 मार्च से अब तक देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 6.40 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर अमरीकी ऑयल रिजर्व निकालने को लेकर आई खबरों के बीच कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद डब्ल्यूटीआई के दाम 100 डॉलर और ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 104 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आज आपको पेट्रोल और डीजल के दाम में कितने रुपए चुकाने होंगे।
पेट्रोल की कीमत में बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में स्थिरता देखने को मिली है। चारों महानगरों के लोगों को पेट्रोल के दाम 31 मार्च वाले चुकाने होंगे। वैसे देश के चारों महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल के दाम 101.81 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 116.72 रुपए प्रति लीटर हो गई है। चेन्नई में दाम 107.45 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपए प्रति लीटर है। 22 मार्च से अब तक देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 6.40 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है।
यह भी पढ़ेंः- LPG Cylinder Price Hike: आज से 250 महंगी हो गई रसोई गैस, जानिए कितनी जेब करनी होगी ढीली
डीजल की कीमत में स्थिरता
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में आज बदलाव नहीं हुआ है। देश के चारों महानगरों के लोगों को डीजल के दाम 31 मार्च यानी गुरुवार वाले ही चुकाने होंगे। देश ही राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम 93.07 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। मुंबई में डीजल की कीमत 100.94 रुपए प्रति लीटर देखने को मिली रही है। जबकि चेन्नई में 97.52 रुपए और कोलकाता में डीजल के दाम 96.22 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।