बिटकॉइन 42,000 डाॅलर से ऊपर, ईथर, कार्डानो में 7 फीसदी से ज्यादा का इजाफा, यहां जानिए फ्रेश प्राइस

Published : Mar 22, 2022, 09:32 AM IST
बिटकॉइन 42,000 डाॅलर से ऊपर, ईथर, कार्डानो में 7 फीसदी से ज्यादा का इजाफा, यहां जानिए फ्रेश प्राइस

सार

बिटकाॅइन के दाम (Bitcoin Price) 42 हजार डाॅलर से ज्यादा हो गए हैं। वहीं दूसरी आेर इथेरियम (Ethereum Price) आैर कार्डानो के दाम (Cardano Price) में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।

बिजनेस डेस्क। मंगलवार को जहां इंटरनेशनल आैर डाॅमेस्टिक मार्केट में फ्यूल प्राइस में इजाफे ने आम लोगों की मुश्किलों में इजाफा किया है, वहीं दूसरी और ग्लोबली क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Global Cryptocurrency Market) में इजाफे ने आम निवेशकों को राहत की सांस दी है। इसका असर स्थानीय स्तर पर भी देखने को मिल रहा है। आज बिटकाॅइन के दाम (Bitcoin Price) 42 हजार डाॅलर से ज्यादा हो गए हैं। वहीं इथेरियम (Ethereum Price) आैर कार्डानो के दाम (Cardano Price) में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। वैसे अभी ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट 2 ट्रिलियन डाॅलर से नीचे रहते हुए 1.98 ट्रिलियन डाॅलर पर बना हुआ है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं।

बिटकॉइन के दाम में इजाफा
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत आज 42,000 डॉलर के लेवल पर पहुंच गई है। डिजिटल टोकन 3 फीसदी से अधिक बढ़कर 42,263 डॉलर पर आ गई है। जबकि दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी 2022 में अब तक लगभग 10 फीसदी नीचे है। जबकि यह पिछले साल नवंबर में अपने 69,000 डॉलर के रिकॉर्ड हाई से लगभग 30 फीसदी दूर है।

इथेरियम और कार्डानो में भी तेजी
दूसरी ओर इथेरियम बाजार पूंजीकरण के मामले में दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी  भी 6 फीसदी से अधिक बढ़कर 3,024 डाॅलर हो गया। डॉगकोइन की कीमत लगभग 3 फीसदी बढ़कर 0.12 डाॅलर हो गई, जबकि शीबा इनु 4 फीसदी से अधिक 0.000024 डाॅलर पर कारोबार कर रहा था। पिछले 2डॉट, कार्डानो के रूप में अन्य डिजिटल टोकन के प्रदर्शन में भी सुधार हुआ है। इस बीच, CoinGecko के अनुसार, ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 1.98 ट्रिलियन के साथ 2 ट्रिलियन डाॅलर के निशान से नीचे रहा, पिछले 24 घंटों में 2 फीसदी से अधिक परिवर्तन हुआ।

यह भी पढ़ेंः- घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में साढ़े पांच महीने के बाद इजाफ,जानिए आपके शहर में कितना हुआ इजाफा

लगातार दूसरे हफ्ते देखने को मिला आउटफ्लो
डिजिटल एसेट मैनेजर कॉइनशेयर की एक रिपोर्ट ने सोमवार को बताया कि क्रिप्टोकरेंसी निवेश उत्पादों और फंडों ने लगातार दूसरे सप्ताह नेट आउटफ्लो दिखाया है। पिछले सप्ताह 110 मिलियन डॉलर के आउटफ्लो का अनुभव करने के बाद, इस क्षेत्र ने 18 मार्च को समाप्त सप्ताह में 47 मिलियन डाॅलर का नेट आउटफ्लो देखने को मिला है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today, 22 March 2022: 137 दिन के बाद फ्यूल प्राइस में इजाफा, जानिए कितने हो गए हैं दाम

क्यों आ रही है अस्थिरता
क्रिप्टोकरेंसी को उन्हीं ताकतों ने घेर लिया है जिन्होंने इस साल अमेरिकी शेयरों सहित अन्य जोखिम वाली संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है। रूस-यूक्रेन संकट के कारण बढ़ते जियो पॉलिटिकल टेंशन के बीच व्यापक बाजार बिकवाली के बीच क्रिप्टोकरेंसी में हालिया अस्थिरता आई है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। फेड ने साफ कर दिया है कि आने वाली 6 फेड मीटिंग में ब्याज दरों को बढ़ाया जाएगा।

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर