Cyrus Mistry: तो क्या इस वजह से गई साइरस मिस्त्री की जान, मंदिर से लौटते वक्त पिछली सीट पर बैठे थे मिस्त्री

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार का मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उनकी जान चली गई। वे गुजरात के उदवाड़ा में बने पारसी मंदिर से लौट रहे थे, तभी पालघर के पास सूर्या नदी के पुल पर उनकी मर्सिडीज कार डिवाइडर से जा टकराई।

Cyrus Mistry Death: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का रविवार दोपहर निधन हो गया। 54 साल के मिस्त्री की कार का मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उनकी जान चली गई। वे गुजरात के उदवाड़ा में बने पारसी मंदिर से लौट रहे थे, तभी पालघर के पास सूर्या नदी के पुल पर उनकी मर्सिडीज कार डिवाइडर से जा टकराई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बता दें कि कार महिला डॉक्टर अनायता पंडोले चला रही थीं, जबकि साइरस मिस्त्री पिछली सीट पर बैठे हुए थे। 

तो क्या इस वजह से गई मिस्त्री की जान?
सूत्रों के मुताबिक, कार ड्राइव कर रहीं अनायता पंडोले ओवरस्पीडिंग के चलते अपना कंट्रोल खो बैठीं और गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। इस दौरान साइरस मिस्त्री कार की पिछली सीट पर बैठे थे और उन्होंने सीट बेल्ट भी नहीं लगाया था। हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि टक्कर की वजह से कार के अगले एयरबैग तो खुल गए, लेकिन पीछे वाले एयरबैग सही समय पर नहीं खुले। अगर वे खुल जाते तो साइरस मिस्त्री बच सकते थे। 

Latest Videos

इस वजह से हुआ हादसा?
कार में कुल 4 लोग सवार थे। साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले कार की पीछे वाली सीट पर बैठे थे। वहीं अनायता पंडोले गाड़ी को काफी तेज रफ्तार में चला रही थीं। इसी बीच, अनायता ने रांग साइड (बांए से) से एक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की इसी बीच तेज रफ्तार के चलते उनकी कार कंट्रोल से बाहर होकर डिवाइडर से जा टकराई। एक्सीडेंट के दौरान वहां के मौजूद एक शख्स ने भी इस बात की पुष्टि की है।

अनायता-दरीयस की भी हालत गंभीर
एक्सीडेंट के बाद अनायता और दरीयस पंडोले को वापी के इंद्रधनुष अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉ तेजस शाह के मुताबिक, जब अनायता और दरीयस पंडोले को अस्पताल लाया गया, तो दोनों की हालत गंभीर थी। उनका ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और ब्लड प्रेशर भी बहुत ज्यादा था। उनकी बॉडी में कई फ्रैक्चर हैं। डॉक्टरों की एक टीम उन्हें देखने के लिए मुंबई से आई है। 

ब्रिटेन में हैं मिस्त्री के बेटे और पत्नी : 
हादसे के दौरान साइरस मिस्त्री के बेटे और पत्नी ब्रिटेन में थे। दरअसल, उनका परिवार एक फैमिली फंक्शन में शामिल होने के लिए ब्रिटेन गया हुआ था। हालांकि, सोमवार को उनके मुंबई पहुंचने की संभावना है। पुलिस के मुताबिक, जहां पर हादसा हुआ वहां कोई CCTV कैमरा नहीं था और न ही उनकी कार में कोई कैमरा था। सड़क भी अच्छी थी। ऐसे में जांच की जा रही है कि आखिर गलती कहां और कैसे हुई।

ये भी देखें : 

साइरस मिस्त्री ही नहीं, सड़क हादसों में गई इन 10 मशहूर हस्तियों की भी जान; एक मशहूर कॉमेडियन भी शामिल

Cyrus Mistry Death: साइरस मिस्त्री ने इस मशहूर वकील की बेटी से की थी शादी, परिवार में बचे अब केवल ये लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी