- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- साइरस मिस्त्री ही नहीं, सड़क हादसों में गई इन 10 मशहूर हस्तियों की भी जान; एक मशहूर कॉमेडियन भी शामिल
साइरस मिस्त्री ही नहीं, सड़क हादसों में गई इन 10 मशहूर हस्तियों की भी जान; एक मशहूर कॉमेडियन भी शामिल
Cyrus Mistry Death: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का रविवार को निधन हो गया। वे 54 साल के थे। मुंबई के पास पालघर में एक सड़क हादसे में सायरस मिस्त्री की मौत हो गई। साइरस मिस्त्री की मर्सिडीज कार अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर कासा के पास डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद मर्सिडीज के एयरबैग भी खुले, लेकिन साइरस मिस्त्री समेत दो लोगों की जान नहीं बच सकी। कार में कुल 4 लोग सवार थे। सायरस मिस्त्री के अचानक हुए निधन से बिजनेस ही नहीं बल्कि राजनीतिक दुनिया के लोगों में भी शोक की लहर है। बता दें कि साइरस मिस्त्री से पहले भी कई जानी-मानी हस्तियों की जान सड़क हादसे में गई है। आइए जानते हैं।

गीता माली :
मराठी फिल्मों की जानी-मानी गायिका गीता माली की कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। गीता अपने पति क साथ पैतृक गांव जा रही थी लेकिन मुंबई-आगरा हाईवे के बीच उनकी कार एक कंटेनर में जा घुसी। इस दौरान गीता और उनके पति दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में इलाज के दौरान गीता की मौत हो गई थी।
सोनिका सिंह चौहान
सोनिका सिंह चौहान मशहूर मॉडल और एंकर थी। उन्होंने महज 28 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था। दरअसल, 29 अप्रैल 2017 को सोनिका की कार का साउथ कोलकाता के रशबेहरी एवेन्यू के पास एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उनकी जान चली गई थी।
गगन कंग और अरिजीत लवानिया :
गगन कंग और अरिजीत लवानिया 2017 में आए सीरियल ‘महाकाली’ में नजर आए थे। सीरियल की शूटिंग पूरी कर जब दोनों मुंबई लौट रहे थे। इसी दौरान इनकी कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें दोनों की मौत हो गई थी।
दीप सिद्धू :
पंजाबी एक्टर संदीप उर्फ दीप सिद्धू की 15 फरवरी 2022 को एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हादसा कुंडली-पलवल-मानेसर एक्सप्रेस-वे पर हुआ था। टोल प्लाजा के पास उनकी स्कॉर्पियो एक ट्रॉले से टकरा गई थी। इस हादसे में सिद्धू की मौत हो गई थी, जबकि उनकी मंगेतर चोटिल हुई थी। दीप सिद्धू कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराया था।
ईश्वरी देशपांडे :
मराठी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस ईश्वरी देशपांडे की 22 सितंबर 2022 को गोवा में एक कार हादसे में मौत हो गई थी। यह एक्सीडेंट गोवा के बरदेज तालुका के पास अरपोरा में हुआ था। ईश्वरी के साथ कार में उनके दोस्त शुभम देडगे भी थे। इनकी कार कार बागा क्रीक के पानी में डूब गई थी। दोनों के शव पानी से निकाले गए थे।
निर्वैर सिंह :
मशहूर पंजाबी सिंगर निर्वैर सिंह की 31 अगस्त, 2022 को ऑस्ट्रेलिया में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वो पंजाब के कुराली के रहने वाले थे। निर्वैर सिंह ने अपना सिंगिंग करियर ऑस्ट्रेलिया से ही शुरू किया था और 9 साल पहले वे ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए थे। उनके एल्बम 'माय टर्न' का गाना 'तेरे बिना' काफी मशहूर हुआ था।
जसपाल भट्टी :
कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर रहे जसपाल भट्टी की 25 अक्टूबर, 2012 को पंजाब में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। हादसे में उनका बेटा भी घायल हुआ था। वो अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए पंजाब के मोगा से जालंधर जा रहे थे, तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उनकी मौत हो गई थी।
शिवलेख सिंह :
'बालवीर' और 'ससुराल सिमर का' सीरियल में काम कर चुके चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह की 18 जुलाई 2019 को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पास कार हादसे में मौत हो गई थी। शिवलेख सिंह का जन्म जिला जांजगीर-चांपा के छत्तीसगढ़ में 31 मई 2005 को हुआ था। शिवलेश पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते थे। शिवलेख पेशे से बाल कलाकार और मॉडल भी थे। इन्होंने कई सारे टीवी सीरियल्स में बतौर बाल कलाकार काम किया था।
नंदमूरी हरिकृष्णा :
जूनियन एनटीआर के पिता और एक्टर नंदमूरी हरिकृष्णा की 29 अगस्त 2018 को एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। एक्सीडेंट तेलंगाना के नलगोंडा जिले में हुआ था। हरिकृष्ण एक्टर होने के साथ ही पॉलिटिशियन भी थे। उन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में काम किया है। उनके पुत्र कल्याणराम और तारक रामा राव (जूनियर एनटीआर) भी तेलुगु फिल्मों के जाने-माने एक्टर हैं।
ये भी देखें :
Cyrus Mistry Death: साइरस मिस्त्री ने इस मशहूर वकील की बेटी से की थी शादी, परिवार में बचे अब केवल ये लोग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।