एडवांस फीचर वाली हैं Datsun की ये कारें, मिल रही है 30 हजार से ज्यादा की छूट

Published : Nov 09, 2019, 05:05 PM ISTUpdated : Nov 09, 2019, 05:09 PM IST
एडवांस फीचर वाली हैं Datsun की ये कारें, मिल रही है 30 हजार से ज्यादा की छूट

सार

 Datsun ने लॉन्च किया अपनी नई कार डैटसन गो (Datsun Go) और डैटसन गो प्लस (Datsun Go Plus) का ऑटोमैटिक (CVT) एडिशन। इसमें Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करने वाला सिस्टम भी है। इस महीने मिल रहा है डैटसन कारों पर खास छूट।

मुंबई. पिछले दिनों कार निर्माता कंपनी डैटसन ने लॉन्च किया अपनी नई कार डैटसन गो (Datsun Go) और डैटसन गो प्लस (Datsun Go Plus) का ऑटोमैटिक (CVT) एडिशन। दोनों ही गाड़ियों में CVT विकल्प केवल टॉप-एंट T और T(O) वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

खास फीचर

इसके अलावा इसमें डबल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD और ब्रेक असिस्ट, इंजन इमोबिलाइजर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और फॉलो-मी हेडलैंप्स के साथ स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यह Android Auto और Apple CarPlay को भी सपोर्ट करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि डैटसन कार निर्माता कंपनी निसान का ही ब्रांड है। कंपनी द्वारा ग्राहकों को नवंबर 2019 में इन दोनों कारों पर खास ऑफर भी दिए जा रहे हैं। 
 

Datsun GO Plus

कीमत -  4.12-6.8 लाख रुपए (Ex-Showroom)
माइलेज - 19.83kmpl
इंजन - 1198cc
टॉर्क -  104Nm
सीटिंग कैपेसिटी - 7
ऑफर - 29000 तक की छूट

 

Datsun GO

कीमत -  3.74 - 6.18 लाख रुपए (Ex-Showroom)
माइलेज - 20 kmpl
इंजन - 1198 cc
टॉर्क -  104 Nm 
सीटिंग कैपेसिटी - 5
ऑफर - 32,000 तक की छूट


साथ ही सरकारी कर्मचारियों और डॉक्टर वकील जैसे प्रोफेसनल्स के लिए भी खास ऑफर दिया जा रहा है। यह ऑफर 30 नवंबर 2019 तक के लिए है।
 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें