
नई दिल्ली: पश्चिमी एशिया में तनाव कम होने से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख रहा। निवेशकों ने ईरान - अमेरिका के तनाव से आगे बढ़कर कंपनियों के तिमाही नतीजों पर ध्यान देना शुरू किया है। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 147.37 अंक यानी 0.36 प्रतिशत बढ़कर 41,599.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान , सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा की घट - बढ़ रही।
इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40.90 अंक यानी 0.33 प्रतिशत चढ़कर 12,256.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान , एक समय निफ्टी 12,311.20 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर तक पहुंच गया था। सप्ताह के दौरान , पिछले सप्ताहांत के मुकाबले सेंसेक्स 135.11 अंक यानी 0.32 प्रतिशत जबकि निफ्टी 30.15 अंक यानी 0.24 प्रतिशत बढ़ा है।
अमेरिका - ईरान के बीच तनाव कम
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका - ईरान के बीच तनाव कम होने से अब निवेशक कंपनी के तिमाही नतीजों और आम बजट पर ध्यान केंद्रीत कर रहे हैं। निवेशकों को उम्मीद है कि सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आगामी बजट में जरूरी कदम उठाएगी।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इन्फोसिस में सबसे ज्यादा 1.47 प्रतिशत तक की तेजी आई। इन्फोसिस ने बाजार बंद होने के बाद तिमाही परिणाम घोषित किए। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 23.7 प्रतिशत बढ़कर 4,466 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी
अल्ट्राटेक सीमेंट , मारुति , कोटक बैंक , एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी लाभ में रहे। दूसरी तरफ आईसीआईसीआई बैंक , इंडसइंड बैंक , टाइटन और भारती एयरटेल के शेयर 1.11 प्रतिशत तक नीचे आ गये।
सैंक्टम वेल्थ मैनेजमैंट के पोर्टफोलियो मैनेजर (इक्विटी इन्वेस्टमेंट प्रोडेक्ट) हेमांग कापसी ने कहा , " वैश्विक बाजारों में उछाल , कच्चे तेल की कीमतों में नरमी , रुपये में मजबूती से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा। सेंसेक्स करीब - करीब सर्वकालिक उच्च स्तर पर चल रहा है। "
शंघाई गिरावट के साथ बंद
उन्होंने कहा कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव ठंडा पड़ने की संभावना से भी शेयर बाजार को मजबूती मिली। इस बीच , ब्रेंट कच्चा तेल 0.31 प्रतिशत गिरकर 65.17 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। एशियाई बाजारों में , हांगकांग , तोक्यो और सियोल के बाजार में तेजी रही जबकि शंघाई गिरावट के साथ बंद हुआ।
वहीं , रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले शुक्रवार को 27 पैसे बढ़कर 70.94 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News