सार
नौकरी से थक चुके हैं और जल्दी रिटायर होना चाहते हैं? 15X15X15 फॉर्मूला अपनाकर सिर्फ 15 साल में करोड़पति बन सकते हैं। इसके बाद आप चाहें तो नौकरी छोड़ सकते हैं।
बिजनेस डेस्क : क्या आप भी 9-10 घंटे की जॉब से बोर हो गए हैं, रोज-रोज की एक जैसी रुटीन फॉलो करने का मन अब नहीं कर रहा है, फ्यूचर की चिंता सता रही है? तो टेंशन न लें। अगर अब तक इन्वेस्टमेंट की शुरुआत नहीं की है तो तुरंत कर दें। अगर आपकी उम्र 30 साल है और आप आने वाले समय में नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो जरूरत है कि आप अपना पैसा सही जगह निवेश करें और लॉन्ग टर्म में उसका फायदा उठाएं। एक बार करोड़ों का फंड तैयार हो गया तो जॉब करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। आज हम आपको पैसे से पैसा बनाने का 15X15X15 फॉर्मूला बताने जा रहे हैं, जो सिर्फ 15 साल में आपको करोड़पति बना सकता है। आइए जानते हैं इस फॉर्मूले के बारें में...
म्यूचुअल फंड से निवेश क्यों है बेस्ट
जल्दी अमीर बनने के लिए म्यूचुअल फंड से बेहतर कोई विकल्प नहीं माना जाता है। इसमें सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए लॉन्ग टर्म में निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं। एसआईपी मार्केट से जुड़ा होता है, इसलिए इसमें गारंटीड रिटर्न नहीं होता है लेकिन पिछले कई साल के प्रदर्शन को देखें तो इसका लंबे समय में रिटर्न 15 से 20 परसेंट तक रहा है। इसका औसत रिटर्न 12 परसेंट का माना जाता है। इसमें कंपाउंडिंग का फायदा भी मिलता है।
15 साल में करोड़पति बनाने का फॉर्मूला
15X15X15 फॉर्मूल में आपको 15 साल के लिए 15 हजार रुपए मंथली SIP करनी होगी, जिसका अनुमानित रिटर्न 15% है। मान लीजिए आपकी उम्र अभी 30 साल है और आप 15 साल तक इस फॉर्मूले के तहत निवेश करते हैं तो 15 साल बाद आपका कुल निवेश 27 लाख रुपए होगा। इस पर औसत ब्याज दर 15% के हिसाब से कंपाउंडिंग का फायदा मिलाकर अनुमानित लाभ 74 लाख रुपए होगा। इस हिसाब से आपका कुल रिटर्न 1 करोड़ 1 लाख रुपए हो जाएगा। फिर इस रुपए को आप सही जगह इस्तेमाल कर पैसे से पैसा बना सकते हैं और 45 साल की उम्र में ही जॉब से रिटायरमेंट ले सकते हैं।
15X15X15 फॉर्मूल को SIP में लागू करने के ये फायदे
- सेविंग्स करने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है।
- मार्केट रिस्क से बचने वालों के लिए यह अच्छा विकल्प होता है।
- लंबे समय तक निवेश से कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है।
- इनकम टैक्स रिटर्न में छूट मिल सकता है।
SIP करने से पहले रिस्क भी जानें
- हर महीने पैसों का इंतजाम करना पड़ता है।
- आपके निवेश को नुकसान होने की भी आशंका रहती है।
- बाजार में उतार-चढ़ाव पर अच्छा रिटर्न नहीं मिल पाता है।
- एक भी एसआईपी मिस होने पर नुकसान हो सकता है।
SIP में निवेश की शुरुआत कब और कैसे करें
जितनी जल्दी आप इस तरह के निवेश की शुरुआत करेंगे, उतनी ही जल्दी आप अच्छा फंड जमा कर सकते हैं। इसके लिए किसी उम्र का इंतजार नहीं करना चाहिए। SIP में निवेश करने की प्रक्रिया बेहद आसान होती है। आपके बैंक अकाउंट को इन्वेस्टमेंट अकाउंट से लिंक करके आप जो प्लान चुनते हैं, उसके हिसाब से एक तय तारीख को अकाउंट से पैसे कट जाते हैं। म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने से पहले KYC का प्रॉसेस पूरा करना पड़ता है। इसके लिए पैन और आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
बच्चों का भविष्य, SIP से करें निवेश और 18 साल में पाएं 1 करोड़