डेल्हीवरी आईपीओ को मिला 1.63 गुना सब्सक्रिप्शन, जानिए कब होगा शेयरों का आवंटन

Published : May 16, 2022, 03:07 PM IST
डेल्हीवरी आईपीओ को मिला 1.63 गुना सब्सक्रिप्शन, जानिए कब होगा शेयरों का आवंटन

सार

पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 2.66 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 57 प्रतिशत और गैर संस्थागत निवेशकों के लिए 30 प्रतिशत अभिदान मिला। 5,235 करोड़ रुपए के पब्लिक इश्यू में 4,000 करोड़ रुपए तक का नया इश्यू और 1,235 करोड़ रुपए तक का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) था।

बिजनेस डेस्क। शुक्रवार को खत्म हुए सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन सप्लाई चेन कंपनी डेल्हीवरी की शुरुआती शेयर बिक्री 1.63 गुना सब्सक्राइब हुई। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, ऑफर में 10,17,04,080 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर पर 6,25,41,023 शेयर थे। डेल्हीवरी के शेयर आवंटन के आधार को अंतिम रूप इस सप्ताह गुरुवार, 19 मई, 2022 को देने की उम्मीद है और यदि आवंटित किया जाता है, तो बोलीदाताओं के डीमैट खाते में शेयरों का क्रेडिट 23 मई को किया जाएगा। इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है, इसलिए आवंटन आवेदन को इसकी वेबसाइट पर या यहां बीएसई की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

किसने कितना किया सब्सक्राइब
पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 2.66 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 57 प्रतिशत और गैर संस्थागत निवेशकों के लिए 30 प्रतिशत अभिदान मिला। 5,235 करोड़ रुपए के पब्लिक इश्यू में 4,000 करोड़ रुपए तक का नया इश्यू और 1,235 करोड़ रुपए तक का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) था। आईपीओ की मूल्य सीमा 462-487 रुपए प्रति शेयर थी। कंपनी के शेयर मंगलवार, 24 मई, 2022 को स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने की उम्मीद है। डेल्हीवरी ने एंकर निवेशकों से 2,347 करोड़ रुपए जुटाए।

यहां होगा रुपयों का इस्तेमाल
नए इश्यू से प्राप्त आय 2,000 करोड़ रुपए का उपयोग जैविक विकास पहलों के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा और अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक पहलों के माध्यम से अकार्बनिक विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपए का उपयोग किया जाएगा, इसके अलावा, धन का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। डेल्हीवरी एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी, भारी माल की डिलीवरी और वेयरहाउसिंग सहित रसद सेवाओं की एक पूरी श्रृंखला प्रदान करती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर