
बिजनेस डेस्क। लॉजिस्टिक्स सर्विस कंपनी डेल्हीवरी के इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन है। 11 मई से शुरू हुए तीन दिन के ऑफर को गुरुवार को ऑफर के दूसरे दिन 23 फीसदी सब्सक्राइब किया गया। कंपनी रसद सेवाओं की एक पूरी चेन प्रदान करती है, जिसमें एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी, भारी माल वितरण और गोदाम शामिल हैं।
जीएमपी, सब्सक्रिप्शन और आईपीओ के अहम प्वाइंट्स
- डेल्हीवरी ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) कल घटकर 2 रुपए हो गया था, जो एक दिन पहले 7 रुपए था। बाजार पर्यवेक्षकों ने कहा कि आज इसमें 10 रुपए की गिरावट आई है।
- ऑफर की प्राइस रेंज 462-487 रुपए प्रति शेयर है।
- एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ को 6,25,41,023 शेयरों के मुकाबले 1,45,01,730 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
- खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए आरक्षित हिस्से को 40 प्रतिशत सदस्यता मिली
- क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स सेगमेंट (क्यूआईबी) को 29 फीसदी सब्सक्रिप्शन और गैर-संस्थागत निवेशकों को 1 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला।
- कंपनी के 5,235 करोड़ रुपए के पब्लिक इश्यू में 4,000 करोड़ रुपए तक का ताजा इश्यू और 1,235 करोड़ रुपए तक की बिक्री का ऑफर शामिल है।
- ओएफएस के तहत, निवेशक कार्लाइल ग्रुप और सॉफ्टबैंक के साथ-साथ डेल्हीवरी के सह-संस्थापक लॉजिस्टिक्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।
- सप्लाई चेन कंपनी के इक्विटी शेयर 24 मई को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
- मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया ऑफर के मैनेजर हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News