Diwali 2021, 4 November Gold Price: गोल्ड की समझदारी से करें खरीददारी, ऐसे परखें सोने की शुद्धता

पटना में 24 कैरेट सोना 48,620 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 46,300 प्रति 10 ग्राम के रेट पर सेल हो रहा है। जबकि चांदी के दाम 67,600 प्रति किलो है। वहीं धनतेरस पर देश भर में लगभग 7500 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है। देश में करीब 15 टन सोना खरीदा गया है।

Diwali 2021 : बिजनेस डेस्क,  4 November Gold Silver Price : आज 4 नवंबर को दिवाली का त्योहार है। इस मौके पर सोना (Gold) खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। Bihar  बिहार के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। बिहार में 24 कैरेट सोना 260 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। बिहार में 22 कैरेट सोना 250 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. जबकि बिहार में चांदी के दाम में 130 रुपये प्रति किलोग्राम गिरावट है। 

 24 कैरेट सोना 48,620 रुपए प्रति 10 ग्राम
 पटना में 24 कैरेट सोना 48,620 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 46,300 प्रति 10 ग्राम के रेट पर सेल हो रहा है। जबकि चांदी के दाम 67,600 प्रति किलो है। बता दें कि धनतेरस पर देशभर में लगभग 7500 करोड़ रुपये की भारी भरकम बिक्री हुई है। देश में  करीब 15 टन सोने के आभूषणों की बिकवाली हुई है। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कहा कि बाजार मंदी से उबरा है। दिल्ली में 1,000 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र में करीब 1,500 करोड़ रुपये, उत्तर प्रदेश में करीब 600 करोड़ रुपये की अनुमानित बिक्री शामिल है। वहीं साउथ इंडिया  त में, लगभग 2,000 करोड़ रुपये होने की बिक्री होने का अनुमान जताया गया है।

4 तरीकों से पहचाने सोने की शुद्धता
आप hallmark ज्वैलरी की 4 तरह से पहचान कर सकते हैं। हर ज्वैलरी पर भारतीय मानक ब्यूरो का ट्रेडमार्क यानी BSI का लोगो होता है। हर ज्वैलरी की कैरेट या फाइनेंस में प्योरिटी होगी, जैसे 916 लिखा है तो इसका मतलब यह है कि ज्वैलरी 22 कैरेट के गोल्ड (91.6 फीसदी शुद्धता) का है। 750 लिखा है तो इसका मतलब यह है कि ज्वैलरी 18 कैरेट (75 फीसदी शुद्ध) गोल्ड का है। इसी तरह 585 लिखा है तो इसका मतलब कि ज्वैलरी 14 कैरेट गोल्ड (58.5 फीसदी शुद्धता) का है।

Latest Videos

ऐप के जरिए  चेक कर सकते हैं सोने की प्योरिटी
अब आप घर बैठें सोने की प्योरिटी को भी चैक कर सकते हैं, यही नहीं आप इसकी शिकायत भई कर सकते हैं।  इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने  की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं।  इस ऐप (App) पर आप शुद्धता को लेकर शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप (App) में अगर गोल्ड में खरीदी में बिल का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो आप  इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। 

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने- चांदी का रेट
मोबाइल फोन पर एक मिस्ड कॉल करके सोने- चांदी का भाव पता किया जा सकता है। इसके लिए  आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है, इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

PC Jewelers दे रहा आकर्षक ऑफर्स
PC Jewelers डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर बड़ा डिस्काउंट दे रहा है। पीसी ज्वलर्स ने इस पर 30 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर किया है। चांदी के आभूषणों सहित इस ज्वेलरी ब्रांड में मिलने वाले दूसरे आयटम में बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स 50,000 रुपये के मिनीमम खरीद पर 7.5 फीसदी तक कैशबैक दिया जा रहा है। क्रेडिट कार्ड यूजर्स को मैक्सिमम  7,500 रुपये और डेबिट कार्ड यूजर्स को 5,000 रुपये कैशबैक ऑफर  किया गया है। इस ऑफर का फायदा 7 नवंबर तक लिया जा सकता है। 


 Tanishq दे रहा Making Charge पर छूट
गोल्ड ज्वेलरी में प्रतिष्ठित ब्रांड माने जान वाले तनिष्क भी गहनों की मेकिंग चार्जेस पर 20 फीसदी की छूट दे रही है। कस्टमर को ये  ऑफर गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी पर दिया जा रहा है। तनिष्क टाटा का ब्रांड है। टाटा समूह के ट्विन-ब्रांड्स टाइटन व तनिष्क बेहद प्रतिष्ठित ब्रांड हैं। इसमें प्योरिटी का पूरा  भरोसा दिया जाता है। 2012 में तनिष्क ने डायमंड ज्वैलरी लॉन्च की, जिन्हें अफोर्डेबल होने व विश्वसनीयता की वजह से पसंद किया जाता है।

Joyalukkas दे रहा  Gift vouchers
जोयालुक्कास (Joyalukkas) भी इस दिवाली अपने ग्राहकों के लिए बड़े ऑफर लेकर आ रहा है। अनकट डायमंड और 25,000 रुपये की  खरीद पर 1000 रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया जा रहा है। वहीं 10,000 रुपये की चांदी खरीदने पर 500 रुपये का स्पेशल गिफ्ट वाउचर दिया जा रहा है। 

Malabar Gold दे रहा gold coin
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स दिवाली पर 30,000 रुपये से अधिक की गोल्ड ज्वेलरी की खरीद 1 सोने का सिक्का और 30,000 रुपये के डायमंड ज्वेलरी की खरीद  पर 2 सोने के सिक्के फ्री दिए दे रहा है। इसके अलावा स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) क्रेडिट कार्ड होल्डर को 5 प्रतिशत केशबैक भी दिया जा रहा है। 

Senco Gold and Diamonds दे रहा मेकिंग पर 75 फीसदी की छूट 
सेंको गोल्‍ड एंड डायमंड्स (Senco Gold and Diamonds) गोल्ड ज्वेलरी पर 225 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर फ्री गोल्ड सोना और 75 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।  
ये भी पढ़ें- 
ट्रेनों का टाइम टेबिल समेत आज से बदल गए कई नियम, नवंबर में निवेशकों के लिए होगा बड़ा मौका
Diwali 2021 : महंगाई का फूटा बम, LPG कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 264 रुपए महंगा, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
Diwali 2021: हरियाणा में भी पटाखों पर लगा प्रतिबंध, दिवाली सहित इन पर्वों पर बिकेंगे सिर्फ ग्रीन पटाखे
Bitcoin के बाद इस Cryptocurrency ने बनाया नया रिकॉर्ड, अमिताभ बच्चन ने की NFT में

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM