तनिष्क (Tanishq), पीसी ज्वेलर्स (PC Jewellers), जोयालुक्कास (Joyalukkas) जैसे बड़े ब्रांड इस दिवाली पर गहनों की खरीद पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं। धनतेरस और दिवाली के मौके पर गोल्ड- डायमंड ज्वेलरी पर Discount के साथ ही Cashback Offers दे रहे हैं।
बिजनेस डेस्क। Dhanteras 2021: आज 2 नवंबर को धनतेरस का त्योहार है। वहीं आनेवील 4 नवंबर को हिंदुओं का सबसे प्रमुख त्योहार दिवाली है। इस मौके पर सोना (Gold) खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। वहीं ग्राहकों को लुभाने के लिए कई बड़े ज्वेलर्स अपनी गोल्ड (Gold), सिल्वर (Silver) और डायमंड (Jewellery) ज्वेलरी पर स्पेशल डिस्काउंट (Special Discount) ऑफर कर रहे हैं। पीसी ज्वेलर (PC Jewellers), तनिष्क (Tanishq) जैसे बड़े ब्रांड ने म धनतेरस और दिवाली के अवसर पर गोल्ड, डायमंड ज्वेलरी पर बड़ी छूट के साथ कैशबैक ऑफर्स (Cashback Offers) दिया है।
गोल्ड रेट में आई कमी
बड़े ब्रांड की ज्वेलरी में हॉलमार्क भी मिलेगी, धातु की शुद्धता की गारंटी भी होगी वहीं आपको मेकिंग चार्ज पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कैशबैक और परचेसिंग कूपन, गिफ्ट वाउचर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बता दें कि आज 2 नवंबर को धनतेरस का त्योहार है। वहीं कमजोर वैश्विक संकेतों को देखते हुए भारतीय बाजारों में आज गोल्ड और सिल्वर (Gold/Silver Price) की कीमतों में गिरावट हुई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर वायदा सोने का भाव 0.17 फीसदी कम हुआ है। वहीं दिसंबर वायदा चांदी की कीमत में 0.25 फीसदी की गिरावट आई है।
PC Jewelers दे रहा आकर्षक ऑफर्स
PC Jewelers डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर बड़ा डिस्काउंट दे रहा है। पीसी ज्वलर्स ने इस पर 30 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर किया है। चांदी के आभूषणों सहित इस ज्वेलरी ब्रांड में मिलने वाले दूसरे आयटम में बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स 50,000 रुपये के मिनीमम खरीद पर 7.5 फीसदी तक कैशबैक दिया जा रहा है। क्रेडिट कार्ड यूजर्स को मैक्सिमम 7,500 रुपये और डेबिट कार्ड यूजर्स को 5,000 रुपये कैशबैक ऑफर किया गया है। इस ऑफर का फायदा 7 नवंबर तक लिया जा सकता है।
Tanishq दे रहा Making Charge पर छूट
गोल्ड ज्वेलरी में प्रतिष्ठित ब्रांड माने जान वाले तनिष्क भी गहनों की मेकिंग चार्जेस पर 20 फीसदी की छूट दे रही है। कस्टमर को ये ऑफर गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी पर दिया जा रहा है। तनिष्क टाटा का ब्रांड है। टाटा समूह के ट्विन-ब्रांड्स टाइटन व तनिष्क बेहद प्रतिष्ठित ब्रांड हैं। इसमें प्योरिटी का पूरा भरोसा दिया जाता है। 2012 में तनिष्क ने डायमंड ज्वैलरी लॉन्च की, जिन्हें अफोर्डेबल होने व विश्वसनीयता की वजह से पसंद किया जाता है।
Joyalukkas दे रहा Gift vouchers
जोयालुक्कास (Joyalukkas) भी इस दिवाली अपने ग्राहकों के लिए बड़े ऑफर लेकर आ रहा है। अनकट डायमंड और 25,000 रुपये की खरीद पर 1000 रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया जा रहा है। वहीं 10,000 रुपये की चांदी खरीदने पर 500 रुपये का स्पेशल गिफ्ट वाउचर दिया जा रहा है।
Malabar Gold दे रहा gold coin
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स दिवाली पर 30,000 रुपये से अधिक की गोल्ड ज्वेलरी की खरीद 1 सोने का सिक्का और 30,000 रुपये के डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर 2 सोने के सिक्के फ्री दिए दे रहा है। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) क्रेडिट कार्ड होल्डर को 5 प्रतिशत केशबैक भी दिया जा रहा है।
Senco Gold and Diamonds दे रहा मेकिंग पर 75 फीसदी की छूट
सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स (Senco Gold and Diamonds) गोल्ड ज्वेलरी पर 225 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर फ्री गोल्ड सोना और 75 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
ट्रेनों का टाइम टेबिल समेत आज से बदल गए कई नियम, नवंबर में निवेशकों के लिए होगा बड़ा मौका
Diwali 2021 : महंगाई का फूटा बम, LPG कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 264 रुपए महंगा, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
Diwali 2021: हरियाणा में भी पटाखों पर लगा प्रतिबंध, दिवाली सहित इन पर्वों पर बिकेंगे सिर्फ ग्रीन पटाखे
Bitcoin के बाद इस Cryptocurrency ने बनाया नया रिकॉर्ड, अमिताभ बच्चन ने की NFT में