इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, आज यानी 1 नवंबर को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 199 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। गोल्ड 47776 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं, चांदी के भाव में भी 140 रुपये की नरमी आई है।
बिजनेस डेस्क, Gold, Silver Price Today: धनतेरस का शुभ मुहूर्त लगने से कुछ घंटे पहले सोना खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। धनतेरस से पहले गोल्ड रेट कम हुए हैं। सर्राफा बाजार में धनतेरस से ठीक एक दिन पहले सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। यदि आप दिवाली-धनतेरस (Diwali-Dhanteras) के मौके पर सोना-चांदी ( gold Silver) की ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं तो इस समय आपको निश्चित तौर कुछ बचत जरुर होगी। देखें नवंबर महीने की शुरूआत में सोना-चांदी के रेट में कितनी गिरावट आई है।
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी रेट
Indian Bullion and Jewelers Association (IBJA) के मुताबिक, आज यानी 1 नवंबर को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 199 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। 24 कैरेट सोने का रेट घटकर 47776 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं, चांदी के भाव में भी 140 रुपये की नरमी आई है। चांदी का रेट घटकर 64368 रुपये प्रति किलो हो गया है। देखें देश सर्राफा बाजारों में 1 नवंबर 2021 को सोने का क्या है रेट...
आज का भाव शुद्धता सोमवार का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47776
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 47585
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 43763
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 35832
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 27949
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 64368
हिंदू मान्यताओं के अनुसार पर्व विशेष पर गोल्ड खरीदना शुभ माना जाता है। वहीं इस मौके पर ज्वेलर्स बड़े-बड़े लुभावने ऑफर भी अखबार, टीवी और अन्य तरीकों से देते हैं। कई बार ऑफर इतना आकर्षक होता है कि व्यक्ति ना चाहते हुए भी उसके मोहपाश में बंध जाता है। इस दिवाली अगर आप भी सोने के ज्वेलरी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इन बातों को गांठ में बांध लीजिए...
कैरेट को परखना सबसे ज्यादा जरुरी
कई बार हम सुनी सुनाई बातों पर भरोसा कर लेते हैं। अमुक व्यक्ति फलां दुकान से इस कीमत पर सोने की ज्वेलरी लेकर आया है। इसके बाद हम भी बिना जांचे परखे उस दुकान से ज्वेलरी खरीदने पहुंच जाते हैं। दरअसल ज्वेलरी बनाने वाला सोना 18, 20, 22 कैरेट में आता है, कैरेट कम होने से सोने की शुद्धता कम होती जाती है, इससे ज्वेलरी(Jewelery) का रेट कम हो जाता है। बता दें की शुद्धता मापने का सबसे अहम पैमाना कैरेट होता है। कैरेट जितना ज्यादा होगा सोने का रेट उतना ज्यादा होता है। कई बार ज्वेलर्स सोने के गहने खरीदते वक्त ग्राहकों को कैरेट के बारे में जानकारी नहीं देकर अनाप-शनाप दाम वसूल लेते हैं।
4 तरीकों से पहचाने सोने की शुद्धता
आप hallmark ज्वैलरी की 4 तरह से पहचान कर सकते हैं। हर ज्वैलरी पर भारतीय मानक ब्यूरो का ट्रेडमार्क यानी BSI का लोगो होता है। हर ज्वैलरी की कैरेट या फाइनेंस में प्योरिटी होगी, जैसे 916 लिखा है तो इसका मतलब यह है कि ज्वैलरी 22 कैरेट के गोल्ड (91.6 फीसदी शुद्धता) का है। 750 लिखा है तो इसका मतलब यह है कि ज्वैलरी 18 कैरेट (75 फीसदी शुद्ध) गोल्ड का है। इसी तरह 585 लिखा है तो इसका मतलब कि ज्वैलरी 14 कैरेट गोल्ड (58.5 फीसदी शुद्धता) का है।
ऐप के जरिए चेक कर सकते हैं सोने की प्योरिटी
अब आप घर बैठें सोने की प्योरिटी को भी चैक कर सकते हैं, यही नहीं आप इसकी शिकायत भई कर सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं। इस ऐप (App) पर आप शुद्धता को लेकर शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप (App) में अगर गोल्ड में खरीदी में बिल का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो आप इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने- चांदी का रेट
मोबाइल फोन पर एक मिस्ड कॉल करके सोने- चांदी का भाव पता किया जा सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है, इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
ट्रेनों का टाइम टेबिल समेत आज से बदल गए कई नियम, नवंबर में निवेशकों के लिए होगा बड़ा मौका
Diwali 2021 : महंगाई का फूटा बम, LPG कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 264 रुपए महंगा, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
Diwali 2021: हरियाणा में भी पटाखों पर लगा प्रतिबंध, दिवाली सहित इन पर्वों पर बिकेंगे सिर्फ ग्रीन पटाखे
Bitcoin के बाद इस Cryptocurrency ने बनाया नया रिकॉर्ड, अमिताभ बच्चन ने की NFT में