फॉर्म AIS और TIS आपकी कमाई और टैक्स पर रखते हैं नजर, अब नहीं हो सकती एक रुपए की भी हेराफेरी

इनकम टैक्स रिटर्न भरने में एआईएस और टीआईएस काफी मददगार साबित हो सकते हैं। इसके जरिये आप आसानी से आईटीआर भर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि इसके क्या फायदे हैं। 

बिजनेस डेस्कः इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वित्‍तवर्ष 2021-22 के लिए रिटर्न फाइल किया जा रहा है। इसकी डेडलाइन में बस एक दिन बाकी है। आईटीआऱ भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। अब आपके पास बस कुछ घंटे ही बचे हैं। अंतिम समय की मारामारी से बचने के लिए जल्दी आईटीआर दाखिल कर लें।

प्रक्रिया है काफी आसान
जानकारी दें कि आयकर विभाग ने इस बार कई चीजों को आसान कर दिया है। रिटर्न फाइल करने में पारदर्शिता बरती जा रही है। इनकम टैक्‍स रिटर्न भरने की प्रक्रिया आसान हो गई है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने सारे डिटेल्स को सही-सही भरें। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस बार एनुअल इन्‍फॉर्मेशन स्‍टेटमेंट (AIS) और टैक्‍सपेयर इन्‍फॉर्मेशन समरी (TIS) के रूप में दो नए फॉर्म जारी किए हैं। इसमें टैक्सपेयर का सारा लेखा-जोखा होता है। इससे आईटीआर भरने में एक रुपए का भी हेरफेर संभव नहीं है। लेकिन कई बार लोगों से गलतियां हो जाती हैं। अगर कुछ बातों का ख्याल नहीं रखा गया तो डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस भी आ सकता है। 

Latest Videos

फॉर्म एआईएस क्या है
एआईएस की मदद से टेक्सपेयर आसानी से टैक्स पे कर सकते हैं। एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट का सीधा मतलब है कि सालभर की सभी वित्तीय जानकारियां, अन्य माध्यमों से हुई कमाई का ब्यौरा इसमें मिल जाता है। इस कमाई से बचत खाते पर ब्याज से मिली राशि, रिकरिंग एवं एफडी से हुई कमाई, डिविडेंट के रूप में मिले पैसे, म्यूचुअल फंड अथवा सिक्योरिटीज से हुई कमाई और विदेश से हुई कोई आय भी शामिल रहती है। 

इसके साथ ही टैक्सपेयर इन्फॉर्मेशन समरी फॉर्म भी आपको आईटीआर भरने में मदद कर सकते हैं। इसमें टैक्सपेयर की इनकम की जानकारी होती है। यह इनकम टैक्स लगनेवाला इनकम होता है। इसके जरिये लोग बिना किसी जोड़ घटा के अपने टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। 

मददगार साबित होते हैं ये उपाय
आईटीआर भरते वक्त फॉर्म एआईएस काफी मददगार साबित होते हैं। कई बार नौकरी करने वाले लोग अपना आईटीआर कंपनी से मिले फॉर्म 16 के जरिये भर देते हैं। एआईएस आपको अन्‍य स्रोत से हुई कमाई की जानकारी भी देता है। इसमें आपको मिले तोहफे भी शामिल हैं। कुल मिलाकर एआईएस सालभर के सभी वित्‍तीय लेनदेन का लेखाजोखा होता है।

कैसे डाउनलोड करें दोनों फॉर्म

यह भी पढ़ें- ATM से रुपए निकालने के अलावा ITR फाइल करने जैसे किए जा सकते हैं ये 10 बड़े काम, जानें डिटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts