पपीते की खेती कर कमाएं लाखों रुपए

गांवों में रहने वाले लोग पपीते की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। पपीते की खेती के लिए ज्यादा पूंजी की भी जरूरत नहीं होती और इसके लिए बाजार भी आसानी से मिल जाता है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2019 8:09 AM IST / Updated: Aug 28 2019, 02:53 PM IST

नई दिल्ली। पंरपरागत खेती करने वाले किसान कम पूंजी में अच्छा मुनाफा कमाना चाहें तो पपीता की खेती उनके लिए सबसे बेहतर है। इसकी खेती के लिए न ज्यादा जमीन की जरूरत है और ना ही अधिक पूंजी की। लेकिन मुनाफा इसमें अच्छा खासा है। सबसे बड़ी बात है कि इसकी खेती किसी भी इलाके में की जा सकती है और इसके लिए बाजार भी आसानी से उपलब्ध है।

इन राज्यों में हो रही पपीते की खेती
आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, असम, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम जैसे कई राज्य हैं, जहां पपीते की खेती बड़े पैमाने पर कर किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। पपीता एक ऐसा फल है, जिसकी मांग बहुत ज्यादा है। जरूरी नहीं कि इसकी खेती बड़े पैमाने पर ही की जाए। किसान घरों के पास छोटे बगीचे में भी इसकी खेती कर मुनाफा कमा सकते हैं। 

Latest Videos

पपीते की किस्में
पपीते की कई किस्में हैं। पूसा मेजस्‍टी एवं पूसा जाइंट, वाशिंगटन, सोलो, कोयम्‍बटूर, हनीड्यू, पूसा ड्वार्फ, पूसा डेलीसियस, सिलोन, पूसा नन्‍हा आदि ऐसी किस्में हैं जिनसे अच्छी क्वालिटी का पपीता पैदा होता है। इसके अलावा कुछ विदेशी और हाइब्रिड किस्में भी हैं, जो अच्छा पैदावार देती हैं। 

क्या रखें ख्याल
पपीते की अच्छी फसल के लिए गर्मियों में 6 से 7 दिन पर और सर्दियों में 10 से 12 दिन पर उनकी सिंचाई करनी चाहिए। बरसात में सिंचाई करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती, पर बारिश न हो तो सिंचाई करनी चाहिए। पपीते को अधिक ठंड और पाले से भी बचा कर रखना पड़ता है। इसके अलावा, खर-पतवार से भी उसका बचाव करना होता है। 

कब होती है फसल तैयार
पपीते की फसल 10 से 12 महीने में तैयार हो जाती है। हरे पपीते को तोड़ने पर कुछ ही दिनों में यह पक कर पीला हो जाता है। फल तोड़ते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि उन पर खरोंच या दाग-धब्बे नहीं पड़ें। आम तौर पर पपीते के एक पेड़ से 30 से 35 किलोग्राम पपीता मिलता है। वहीं, प्रति हेक्टेयर 15-20 टन पैदावार होती है।

कितनी है कमाई
पपीते की एक हेक्टेयर खेती से एक सीजन में करीब 10 लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है। थोक भाव में 15 रुपए प्रति किलो भी पपीता बेचने पर एक क्विंटल के 1500 रुपए मिल सकते हैं। इस तरह, करीब 13.5 लाख रुपए की फसल होती है। खेती में कुल लागत अगर 3 से साढ़े 3 लाख रुपए तक मान लें , तो भी 10 लाख मुनाफा एक सीजन में कमाया जा सकता है। पपीते की खेती कहीं भी की जा सकती है। खास कर, गांव में रहने वाले युवाओं के लिए रोजगार का यह एक बेहतरीन साधन बन सकता है।    

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!