महंगाई में राहत भरी खबरः 10 रुपए सस्ती होंगी खाने के तेल की कीमतें, सरकार ने जारी किया आदेश

Published : Jul 07, 2022, 05:11 PM ISTUpdated : Jul 07, 2022, 06:51 PM IST
महंगाई में राहत भरी खबरः 10 रुपए सस्ती होंगी खाने के तेल की कीमतें, सरकार ने जारी किया आदेश

सार

खाने के तेल की कीमत 10 रुपए सस्ती की जाएंगी। सरकार मे खाद्य तेल कंपनियों का यह आदेश दे दिया है। कंपनियों ने एमआरपी में रुपए घटाने की बात मान भी ली है। अब एस सप्ताह के अंदर लोगों को कम कीमत में खाने का तेल मिलेगा। 

बिजनेस डेस्कः महंगाई के इस दौर में एक राहत देनेवाली खबर सामने आई है। एक बार फिर सरकार ने खाने के तेल की कीमत को घटाने को कह दिया है। केंद्र सरकार ने खाद्य तेल निर्माताओं को एक सप्ताह के भीतर दाम कम करने को कहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने बताया कि अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) में 10 रुपये प्रति लीटर (edible oil price down by 10 rupees) तक की कमी करने का आदेश दिया गया है। 

कंपनी से एमआरपी कम करने को कहा
खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने कहा कि हमने खाद्य तेल कंपनियों को बताया है कि पिछले एक सप्ताह में वैश्विक कीमतों में 10% की गिरावट आई है। इस गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जाना चाहिए। कंपनियों से एमआरपी कम करने के लिए कहा गया है। प्रमुख खाद्य तेल निर्माताओं (edible Oil Manufacturers) ने सभी खाने के तेल में 10 रुपए कम करने का वादा किया है। पाम ऑयल, सोयाबीन और सुरजमुखी के तेल जैसे सभी इंपोर्ट किए जानेवाले तेलों में एमआरपी को कम किए जाने का रास्ता अब साफ हो गया है। इन रेट्स में कमी के बाद खाना पकाने के तेलों की दरें भी कम हो जाएंगी। 

खाने के तेल की एमआरपी सामान रखने की अपील 
पूरे देश में एक जैसे ही रेट रखने के बारे में भी सुधांशु पांडे ने निर्माताओं को कहा है। सभी ब्रांडों को इस बारे में कहा गया है। अभी अलग-अलग राज्यों में 3 से 5 रुपए तक का अंतर देखा जाता है। सरकार के इस निर्देश के बाद आम लोगों को बेहद खुशी मिलेगी। इससे पहले पीएम मोदी ने राज्य सरकार से वैट कम करने को कहा था। इससे अलग-अलग राज्यों में रहनेवाले लोगों को खाने के तेल की कीमत से राहत मिल सकती है। फिलहाल इस बात में कोई दो राय नहीं है कि खाने के तेल में 10 रुपए की कटौती हो रही है। लोगों को खाने का तेल 10 रुपए सस्ता मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- महंगाई के बीच खुशखबरीः खाने का तेल, दाल और अनाज के दामों में गिरावट- मानसून में सब्जियां भी होंगी सस्ती

 

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट